नरसिंहपुर/जबलपुर। इटारसी से प्रयागराज (छिवकी) जा रही पैसेंजर ट्रेन अचानक ही नरसिंहपुर के बोहानी स्टेशन के पास ट्रैक से उतर गई, जैसे ही यात्रियों से भरा डिब्बा रेलवे ट्रैक से उतरा, हड़कंप मच गया, अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में खतरे का सायरन बजा, जिसके बाद जबलपुर और इटारसी स्टेशन से रिलीफ ट्रेनें घटनास्थल पर रवाना की गईं.
पैसेंजर ट्रेन में सवार थे करीब 150 यात्री
जानकारी के मुताबिक शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ सौ यात्रियों को लेकर पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई, जैसे ही यह ट्रेन बोहानी स्टेशन के पास पहुंची, तभी अचानक ही इंजन के बाद का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया, इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है कि कोच की स्प्रिंग टूटने के चलते यह हादसा हुआ था. हालांकि, रेलवे के अधिकारी अभी घटना की वजह नहीं बता पा रहे हैं.
तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बैंक मैनेजर की मौत
घटनास्थल के लिए रवाना हुई रिलीफ ट्रेनें
रेलवे को जैसे ही सूचना मिली कि यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन बोहनी स्टेशन के पास ट्रैक से उतर गई है, वैसे ही जबलपुर और इटारसी से रिलीफ ट्रेनें रवाना की गईं, साथ ही खतरे के सायरन भी पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय में बजा, इसके बाद फौरन रेलवे अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
रेलवे का डाउन ट्रैक हुआ प्रभावित
यात्रियों से भरी पैसेंजर ट्रेन के रेलवे ट्रैक से उतरने के चलते डाउन ट्रैक बुरी तरह से प्रभावित हो गया, कहा जा रहा है कि इसके चलते कई यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं, इसके अलावा माल गाड़ी का भी आवागमन प्रभावित हुआ है, फिलहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने का काम कर रही है.
चालक की सूझ बूझ से टला हादसा
जानकारी के मुताबिक, बोहानी रेलवे स्टेशन के समीप हुए इस हादसे में दो कोच डिरेल हुए हैं. हालांकि ट्रेन चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया है. इस रेल हादसे को देखते हुए जबलपुर से रेस्क्यू ट्रेन रवाना कर दी गई है.