नरसिंहपुर। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत जिले में पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए 'आपके द्वार-आयुष्मान' माह का आयोजन एक से 31 मार्च 2021 तक राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा. इस योजना के तहत चिन्हित परिवार को हर साल पांच लाख रूपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा सरकारी और चिन्हित निजी अस्पतालों में मिलती है. जिला कलेक्टर ने बताया पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केन्द्र और कॉमन सर्विस सेंटर में नि:शुल्क बनाये जायेंगे.
निर्धारित लक्ष्य के पचास प्रतिशत बन चुके कार्ड
आयुष्मान निरामयम योजना के अंतर्गत जिले में अब तक सात लाख 36 हजार 698 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत 26 फरवरी तक तीन लाख 86 हजार 950 कार्ड लगभग 52.52 प्रतिशत कार्ड बनाये जा चुके हैं. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए एक परिवार आईडी के साथ, फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्रायविंग लायसेंस और सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से कार्ड बनवाये जा सकते हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पहले चरण में सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे. साथ ही मोबाइल वेन के माध्यम से भी अभियान चलाया जायेगा.