ETV Bharat / state

अपनी ही जमीन पाने के लिए संघर्ष, सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही बुजुर्ग महिला

नरसिंहपुर के गाडरवारा तहसील के ग्राम बैरागढ़ में लगभग 80 वर्ष की एक वृद्ध महिला अपने पति के नाम की जमीन को पाने के लिए पिछले कई सालों से तहसील से लेकर जिला कलेक्ट्रेट का चक्कर लगा रही है. दरअसल उसके पति के नाम की कृषि भूमि को धोखे से सिक्मी लिखवा कर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर लिया है.

Gomti Bai, victim
गोमती बाई, पीड़ित
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:43 PM IST

नरसिंहपुर। एक और जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने अधिकारियों को खुलेआम आम जनता के कार्यों की अनदेखी को लेकर फटकार लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर जरूरतमंद और बेसहारा लोग आज भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसी तरह का एक मामला गाडरवारा तहसील के ग्राम बैरागढ़ में सामने आया है. जिसमें लगभग 80 वर्ष की एक वृद्ध महिला अपने पति के नाम की जमीन को पाने के लिए पिछले कई सालों से तहसील से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक चक्कर लगा रही है. दरअसल उसके पति के नाम की कृषि भूमि को धोखे से सिक्मी लिखवा कर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर लिया है और वह वृद्ध महिला आज भी भटक रही है.

गोमती बाई, पीड़ित

पीड़िता की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है

दरअसल उसके पति के नाम की कृषि भूमि को धोखे से सिक्मी लिखवा कर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर रखा है. पीड़ित गोमती बाई ने पुलिस अधीक्षक को जो आवेदन दिया है उसके अनुसार पीड़िता के नाम गाडरवारा तहसील के मौजा बैरागढ़ में पटवारी हल्का नंबर 52/57 के अलग-अलग खसरा नंबर में लगभग 6 -7 एकड़ कृषि भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है. जिसको वर्ष 2007 के लिखे इकरारनामा के अनुसार 11 हजार देकर सिक्मी दी गई थी लेकिन जिस व्यक्ति के द्वारा उक्त भूमि सिकमी ली गई थी वह अब भी उस उस पीड़िता की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है. तब से लेकर आज तक उक्त वृद्ध महिला अपनी जमीन पाने की जदोजहद में लगी हुई है.

नरसिंहपुर। एक और जहां प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने अधिकारियों को खुलेआम आम जनता के कार्यों की अनदेखी को लेकर फटकार लगा रहे हैं, तो दूसरी ओर जरूरतमंद और बेसहारा लोग आज भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. इसी तरह का एक मामला गाडरवारा तहसील के ग्राम बैरागढ़ में सामने आया है. जिसमें लगभग 80 वर्ष की एक वृद्ध महिला अपने पति के नाम की जमीन को पाने के लिए पिछले कई सालों से तहसील से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक चक्कर लगा रही है. दरअसल उसके पति के नाम की कृषि भूमि को धोखे से सिक्मी लिखवा कर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर लिया है और वह वृद्ध महिला आज भी भटक रही है.

गोमती बाई, पीड़ित

पीड़िता की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है

दरअसल उसके पति के नाम की कृषि भूमि को धोखे से सिक्मी लिखवा कर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर रखा है. पीड़ित गोमती बाई ने पुलिस अधीक्षक को जो आवेदन दिया है उसके अनुसार पीड़िता के नाम गाडरवारा तहसील के मौजा बैरागढ़ में पटवारी हल्का नंबर 52/57 के अलग-अलग खसरा नंबर में लगभग 6 -7 एकड़ कृषि भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज है. जिसको वर्ष 2007 के लिखे इकरारनामा के अनुसार 11 हजार देकर सिक्मी दी गई थी लेकिन जिस व्यक्ति के द्वारा उक्त भूमि सिकमी ली गई थी वह अब भी उस उस पीड़िता की भूमि पर जबरन कब्जा कर रखा है. तब से लेकर आज तक उक्त वृद्ध महिला अपनी जमीन पाने की जदोजहद में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.