मुरैना। देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव की संख्या करीब साढ़े चार हजार के पास पहुंच गई है. वहीं मुरैना जिले की अम्बाह तहसील में एक गर्भवती महिला जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. लोलकी गांव की रहने वाली इस गर्भवती महिला का इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गर्भवती महिला के परिवार के लोगों के सैंपल भी लिए हैं. इसके साथ ही महिला का इलाज करने वाले अम्बाह और जिला अस्पताल के स्टाफ नर्सों का भी सैंपल लिया जाएगा.
इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. डिलीवरी कराने आई इस महिला का बच्चा इलाज के दौरान ग्वालियर अस्पताल में मृत हो गया है. अम्बाह, मुरैना के साथ साथ ग्वालियर अस्पताल में भी हड़कंप मच गया है. इन सभी अस्पतालों के स्टाफ को कवारेंटन किया जाएगा. इससे पहले भी मुरैना अस्पताल की दो नर्सें कोरोना पॉजिटिव निकली थीं. इस मामले के बाद नर्सों के लिए टेंशन बढ़ गई है.
अम्बाह तहसील के लोलकी गांव में रहने वाले अनिल सिंह अहमदाबाद में नौकरी करता है. वह 11 मई को अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अहमदाबाद से अम्बाह पहुंचा था. जहां पर अम्बाह अस्पताल में थर्मल स्कैनिंग भी की गई थी, क्योंकि महिला 7 महीने की गर्भवती थी, इसलिए लंबे सफ़र के कारण घर पहुंचने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और उसके पेट मे तेज़ दर्द के साथ साथ ब्लीडिंग होने लगी.
महिला को अम्बाह अस्पताल लाया गया गया था. महिला की हालत खराब होते देख वहां के स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने के बाद महिला की ब्लीडिंग नहीं रुकी जिस कारण से यहां के नर्सिंग स्टाफ ने भी गर्भवती महिला को ग्वालियर अस्पताल रैफर कर दिया. ग्वालियर अस्पताल में महिला को मृत बच्चा हुआ. इलाज के दौरान महिला के कुछ लक्षण कोरोना संक्रमण जैसे पाए गए तो उसका सेंपल जांच कराया गया.