मुरैना। कैलारस थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. हालांकि महिला के भाई ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगया है. मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या की गयी है.
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन सुनीता को उसका पति, सास और ससुर तीनों उसे परेशान करते थे. दहेज के लिये उसे परेशान करते थे. उसकी बहन कई दिनों से डिप्रेशन में थी. उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के भाई ने बताया कि ससुरालियों ने ही उसे फांसी के फंदे पर लटकाया है.
मृतका के भाई का आरोप है कि 2012 में उसकी बहन की शादी हुई थी, जिसके बाद से ही उसकी बहन के ये लोग परेशान कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के पति दुर्गेश और सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.