मुरैना। जिले में भू-जलस्तर बढ़ाने और ग्रामीणों के रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए सरकारी तालाबों का निर्माण कराया गया था. लेकिन अब इलाके के दबंगों ने इसे अपनी जागीर समझकर अवैध कब्जा जमा लिया है. बुधवार को इसकी शिकायत लेकर दो गांव के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे. साथ ही अपनी परेशानी से अवगत कराकर अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.
8 महीने पहले बना था तालाब
जिले के अम्बाह तहसील के तरैनी पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा. उन लोगों ने बताया कि 8 महीने पहले बने तालाब पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. फिर इसे मिट्टी से भरकर बंद कर दिया. साथ ही नाले को भी बंद कर दिया . जिससे अब गांव की बस्तियों में जलभराव और गंदगी फैलने की समस्या हो रही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने अंबाह एसडीएम और तहसीलदार को भी ज्ञापन दिए. जिससे इस तालाब का सीमांकन कराया जा सके. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीण रामसनेही जाटव, महाराज सिंह, रामनारायण माहौर, मोहर सिंह, दाताराम, मायाराम सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि आगामी दिनों में बरसात शुरू होने वाली है. जिससे ग्रामीणजनों की परेशानी और बढ़ सकती है. इसलिए इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए.
मर्दानी बनी SDO! सड़क पर पत्थर खाली कर भाग गए Mafia
घरों में घुस रहा गांव का गंदा पानी
दूसरे मामले में जिंगनी गांव के लोगों ने डिप्टी कलेक्टर एलके पांडे को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया कि सरकारी तालाब पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया और इसे मिट्टी से भरकर ढक दिया है. जिसकी वजह से गांव का गंदा पानी और बरसात का पानी इकट्ठा होने के लिए जगह नहीं बची है. निकासी ना होने की वजह से कई घरों का पानी सड़क और दूसरे घरों में जा रहा है. ज्ञापन सौंपते समय ग्रामीण राहुल यादव, जितेंद्र, बबलू यादव, दिलीप सिंह, रिंकू यादव, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.