मुरैना। फसल काटने जा रहे आदिवासियों से भरी मैक्स लोडिंग गाड़ी पलट गई. जिससे दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को पहाड़गढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार श्योपुर की विजयपुर तहसील के चिंदवानी गांव के कुछ आदिवासी परिवार बच्चों सहित मुरैना में फसल काटने के लिए एक मैक्स लोडिंग गाड़ी से जा रहे थे. जब गाड़ी मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के कन्हार एवं कालाखेत के बीच पहुंची तो गाड़ी चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया. उसमें बैठे दो दर्जन से अधिक आदिवासी मजदूर घायल हो गए. 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
रामदास आदिवासी के मुताबिक वाहन चालक शराब पीकर तेज गति से गाड़ी चला रहा था. मना करने के बाद भी वो नहीं माना और ये हादसा हो गया. वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने वाहन चालक की तलाश में जुटी है.