ETV Bharat / state

शादी में छपवाया सियासी कार्ड, लिखा- 'न आशीर्वाद न उपहार, हमें तो चाहिए केंद्र में मोदी सरकार' - शादी कार्ड

मुरैना जिले के दुल्हनी गांव में रहने वाले राजुकमार ने पीएम मोदी को जिताने के लिए अपने शादी के कार्ड पर अनोखा संदेश लिखवाया है. जिसमें लिखा है कि 'न चाहिए आशीर्वाद न चाहिए उपहार, हमें तो चाहिए फिर से केंद्र में मोदी सरकार.'

शादी के कार्ड पर छपा संदेश
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 10:02 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां सियासी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने में जुट गयी हैं तो दूसरी तरफ अपने पसंदीदा नेता को जिताने के लिए उनके सर्मथक भी अलग-अलग तरीके से उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र से आया है जहां एक शादी के कार्ड पर पीएम मोदी को जिताने के लिए अनोखी अपील की गयी है.

मुरैना जिले के दुल्हनी गांव में रहने वाले राजकुमार सिंह की शादी का कार्ड इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में पीएम मोदी को जिताने के लिए एक संदेश छपवाया है, जिसमें लिखा है कि, 'न चाहिए आशीर्वाद न चाहिए उपहार, हमें तो चाहिए फिर से केंद्र में मोदी सरकार.'

undefined
पैकेज

दूल्हा राजकुमार चाहता है कि मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें, जिससे देश में विकास की लहर चलती रहे. उनका कहना है कि मोदी को जिताने के लिए उन्होंने यह रास्ता अपनाया है. साथ ही राजकुमार ने लड़की वालों से भी कोई दहेज लेने से मना कर दिया. राजकुमार के इस प्रयास में उनका पूरा परिवार भी हर तरह से उनका साथ दे रहा है.

राजकुमार12वीं पास कर नौकरी की तैयारी कर रहा है, जबकि उसका पूरा परिवार खेती किसानी करता है. पीएम मोदी को जिताने के लिए उसकी इस अनोखी अपील की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. लेकिन, देखने वाली बात यह होगी कि शादी के कार्ड के जरिये की गई राजकुमार की इस सियासी अपील को बाकी जनता का साथ मिलेगा या नहीं.

मुरैना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ जहां सियासी पार्टियां अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने में जुट गयी हैं तो दूसरी तरफ अपने पसंदीदा नेता को जिताने के लिए उनके सर्मथक भी अलग-अलग तरीके से उनके पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र से आया है जहां एक शादी के कार्ड पर पीएम मोदी को जिताने के लिए अनोखी अपील की गयी है.

मुरैना जिले के दुल्हनी गांव में रहने वाले राजकुमार सिंह की शादी का कार्ड इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अपनी शादी के कार्ड में पीएम मोदी को जिताने के लिए एक संदेश छपवाया है, जिसमें लिखा है कि, 'न चाहिए आशीर्वाद न चाहिए उपहार, हमें तो चाहिए फिर से केंद्र में मोदी सरकार.'

undefined
पैकेज

दूल्हा राजकुमार चाहता है कि मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें, जिससे देश में विकास की लहर चलती रहे. उनका कहना है कि मोदी को जिताने के लिए उन्होंने यह रास्ता अपनाया है. साथ ही राजकुमार ने लड़की वालों से भी कोई दहेज लेने से मना कर दिया. राजकुमार के इस प्रयास में उनका पूरा परिवार भी हर तरह से उनका साथ दे रहा है.

राजकुमार12वीं पास कर नौकरी की तैयारी कर रहा है, जबकि उसका पूरा परिवार खेती किसानी करता है. पीएम मोदी को जिताने के लिए उसकी इस अनोखी अपील की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. लेकिन, देखने वाली बात यह होगी कि शादी के कार्ड के जरिये की गई राजकुमार की इस सियासी अपील को बाकी जनता का साथ मिलेगा या नहीं.

Intro:एंकर - देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आम जनता में कितना क्रेज है।इसके कई उदाहरण देखने को मिल चुके हैं अब इसमें एक नया नाम जुड़ गया है मुरैना जिले की सुमावली विधान सभा के दुल्हनी गांव में रहने वाले राजकुमार सिंह का है। झोपड़ी में रहने वाले राजकुमार प्रधानमंत्री मोदी से इतने प्रभावित हैं कि उसने अपनी शादी के कार्ड में संदेश छपवाया है। कि उसे शादी का कोई उपहार नहीं चाहिए बस उसके बदले देश में 2019 में फिर से मोदी सरकार चाहिए।

वीओ1 - वैसे तो कई पॉलीटिकल स्टंट राजनीतिक पार्टियों और उनके कार्यकर्ता करते आए हैं। पर जब कोई झोपड़ी में रहने वाला गरीब किसान किसी नेता के लिए अपनी शादी में आशीर्वाद के रूप में वोट मांगता है तो यह सिद्ध करता है।कि देश की आम गरीब जनता मैं उस नेता के लिए कितनी चाहत है।

बाईट2 - राजकुमार सिंह - दूल्हा


Body:वीओ2 - राजकुमार चाहता है कि मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने जिससे देश में विकास की लहर चलती रहे।देश को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए राजकुमार ने यह रास्ता अपनाया है और लड़की वालों से भी उसने कोई दहेज देने से मना कर दिया। इस प्रयास में राजकुमार का परिवार भी पूरा साथ दे रहा है।

बाईट1 - नरवर सिंह - दूल्हे का भाई

वीओ3 - इस तरह के मामले सामने आने से ये तो सिद्द होता है कि मोदी सरकार को आम जनता में आज भी लहर है। जनता एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है शहर के समाजसेवी भी इस बात से इंकार नहीं कर पा रहे हैं।

बाईट3 - मनोज जैन - समाजसेवी।

वीओ4 - राजकुमार 12वीं पास कर नौकरी की तैयारी कर रहा है। उसका पूरा परिवार खेती किसानी कर अपना घर चला रहा है ऐसे में यह कदम साबित करता है।कि पूरे परिवार को देश के प्रधानमंत्री से बहुत आशाएं हैं राजकुमार का प्रयास सफल होगा या नहीं यह तो चुनावों के नतीजे तय करेंगे।पर यह सही है कि आम जनता पर मोदी सरकार का जादू कायम है।


Conclusion:NOTE - दुल्हा की बाईट के पीछे पर्दा टंगा हुआ है।
दूल्हे का भाई की बाईट पीछे आसमानी दीवार है।
समाजसेवी की बाईट में पीछे पीला गेट है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.