ETV Bharat / state

चंद मिनटों में चलती मालगाड़ी से गेहूं की बोरी कर देते थे पार, RPF पुलिस ने किया गिरफ्तार - मालगाड़ी की बोगी का तोड़ा ताला

मुरैना से होकर गुजने वाली मालगाड़ी से गेहूं की बोरी चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दोनों आरोपी चंद मिनटों में गेहूं की बोरी चोरी कर फरार हो जाते थे.

Wheat thief arrested
गेहूं चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 12:46 PM IST

मुरैना। आरपीएफ थाना पुलिस को चलती मालगाड़ी से गेहूं के बोरे चुराने वाले दो चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, 8 दिन पहले रात के समय दो चोरों ने चलती हुई मालगाड़ी के गेट का ताला तोड़ दिया, और मालगाड़ी में लदे 7 गेहूं के बोरे निकाल लिए, 7 बोरों में से 5 बोरों को दोनों चोर पटरियों किनारे छोड़कर चले गए और एक-एक बोरी को दोनों उठाकर ले गए, जब आरपीएफ थाना पुलिस को चोरी की घटना का पता चला, तो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को मुरैना आरपीएफ थाना पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनसे गेहूं के बोरे भी जब्त कर लिए है.

  • मालगाड़ी की बोगी का तोड़ा ताला

मुरैना आरपीएफ थाना प्रभारी नीरज महाजन ने बताया कि 11 दिसंबर की रात ग्वालियर से दिल्ली की ओर गेहूं लेकर जा रही मालगाड़ी के दोनों चोरों ने 1 डिब्बे के गेट में लगे ताले को तोड़कर गेट खोल दिए, जिसके बाद चलती मालगाड़ी से गेहूं से भरे 7 बोरे पटरियां किनारे गिर पड़े, उनमें से दोनों चोर एक-एक गेहूं के बोरे चुराकर ले गए, RPF थाना पुलिस को मुखबिर से दोनों चोरों के बारे में सूचना मिली, दोनों चोरों की पहचान तुस्सीपुरा निवासी नारायण नगर उर्फ सोनू नट,और अम्बाह निवासी योगेंद्र सिंह तोमर के रूप में हुई.

  • दोनों आरोपी गिरफ्तार, 2 बोरी गेहूं जब्त

जिसके बाद पुलिस ने दोनों के घरों में दबिश देकर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से गेहूं के बोरे भी बरामद कर लिए हैं, दोनों को रेलवे कोर्ट ग्वालियर में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है, ऐसा बताया गया है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं.

मुरैना। आरपीएफ थाना पुलिस को चलती मालगाड़ी से गेहूं के बोरे चुराने वाले दो चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है, 8 दिन पहले रात के समय दो चोरों ने चलती हुई मालगाड़ी के गेट का ताला तोड़ दिया, और मालगाड़ी में लदे 7 गेहूं के बोरे निकाल लिए, 7 बोरों में से 5 बोरों को दोनों चोर पटरियों किनारे छोड़कर चले गए और एक-एक बोरी को दोनों उठाकर ले गए, जब आरपीएफ थाना पुलिस को चोरी की घटना का पता चला, तो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी. शनिवार को मुरैना आरपीएफ थाना पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर उनसे गेहूं के बोरे भी जब्त कर लिए है.

  • मालगाड़ी की बोगी का तोड़ा ताला

मुरैना आरपीएफ थाना प्रभारी नीरज महाजन ने बताया कि 11 दिसंबर की रात ग्वालियर से दिल्ली की ओर गेहूं लेकर जा रही मालगाड़ी के दोनों चोरों ने 1 डिब्बे के गेट में लगे ताले को तोड़कर गेट खोल दिए, जिसके बाद चलती मालगाड़ी से गेहूं से भरे 7 बोरे पटरियां किनारे गिर पड़े, उनमें से दोनों चोर एक-एक गेहूं के बोरे चुराकर ले गए, RPF थाना पुलिस को मुखबिर से दोनों चोरों के बारे में सूचना मिली, दोनों चोरों की पहचान तुस्सीपुरा निवासी नारायण नगर उर्फ सोनू नट,और अम्बाह निवासी योगेंद्र सिंह तोमर के रूप में हुई.

  • दोनों आरोपी गिरफ्तार, 2 बोरी गेहूं जब्त

जिसके बाद पुलिस ने दोनों के घरों में दबिश देकर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों से गेहूं के बोरे भी बरामद कर लिए हैं, दोनों को रेलवे कोर्ट ग्वालियर में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है, ऐसा बताया गया है कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.