मुरैना। नूराबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-3 पर जडेरूआ गांव के पास एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे कारण बाइक सवार आर्मी जवान की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी मां और 3 साल की भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है.
- छुट्टी पर अपने घर आया था जवान
हादसे की सूचना मिलने के बाद नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, मृतक 22 वर्षीय रघुराज गुर्जर आर्मी जवान इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, जडेरूआ के पास नेशनल हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से ट्रैफिक को एक ही तरफ से निकाला जा रहा है. इस कारण बाइक और ट्रक में आमने सामने भिड़ंत हो गई.
- शहीद सम्मान
शहीद रघुराज सिंह का शहीद सम्मान के साथ गिरगौनी गांव में अंतिम संस्कार हुआ. बताया जा रहा है कि शहीद जवान के पिता तहसीलदार सिंह और दो बड़े भाई बल्लो गुर्जर और गिर्राज गुर्जर किसान हैं. इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है.