मुरैना। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 75वें जन्मदिन के मौके पर जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला स्तर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया. जिसमें जिले के लगभग स्कूल व कॉलेज के एक हजार बच्चों ने भाग लिया. इस दौड़ का शुभारंभ मुरैना के विधायक रघुराज कंषाना व दिमनी और गिर्राज डंडोतिया ने हरी झंडी दिखाकर किया.
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित की गई सद्भावना दौड़, हजारों बच्चों ने की शिरकत - युवा कल्याण विभाग
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर जिले में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौड़ में हजारों बच्चों ने शिरकत की.
दौड़ में हजारों बच्चों ने शिरकत की
मुरैना। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 75वें जन्मदिन के मौके पर जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जिला स्तर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया. जिसमें जिले के लगभग स्कूल व कॉलेज के एक हजार बच्चों ने भाग लिया. इस दौड़ का शुभारंभ मुरैना के विधायक रघुराज कंषाना व दिमनी और गिर्राज डंडोतिया ने हरी झंडी दिखाकर किया.
Intro:एंकर - पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के 75वें जन्मदिवस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लिया जिसमें जिले के खिलाड़ी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्रा शामिल थे। सद्भावना दौड़ का शुभारंभ मुरैना विधायक रघुराज कंषाना व दिमनी विधायक गिर्राज डंडोतिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। ये दौड़ डॉ,भीमराव स्टेडियम से शुरू होकर जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल पर समापन हुआ। दौड़ में सीनियर बालक,बालिका, जूनियर बालक बालिका व मिनी बालक बालिका को तीन वर्गों में बांटा गया। दौड़ में विजेता रहे धावकों को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक व कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।कलेक्टर प्रियंका दास द्वारा सद्भावना दिवस पर बच्चों व उपस्थित लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई कि जाति, सम्प्रदायक,धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूँगा।इसके बाद पुलिस द्वारा भी उपस्थित सभी लोगों को यातायात के पालन, नशे में ड्राइविंग न करने व नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर मुरैना विधायक,दिमनी विधायक,कलेक्टर,डीएसपी सीएसपी खेल अधिकारी सहित अधिकारी व क्रमचारि उपस्थित थे।
Body:वीओ - सद्भावना दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में विजेता रहे प्रथम स्थान पर मंगल सिंह, दूसरे स्थान पर उपेंद्र सिंह, तीसरे स्थान पर आकंझा रही। सीनियर बालिका में प्रथम स्थान पर पूनम,दूसरे स्थान पर श्रष्टि तीसरे स्थान पर सलौनी रही।जूनियर बालक में प्रथम स्थान पर कुलदीप सेंगर दूसरे स्थान पर अक्षय परिहार,तीसरे स्थान पर सचिन बघेल रहे वहीं जूनियर बालिका में प्रथम स्थान पर रूबी गुर्जर, दूसरे स्थान पर सुजाता तीसरे स्थान पर चंचल यादव रही। मिनी बालक में प्रथम स्थान पर प्रमोद दूसरे स्थान पर अजय तीसरे स्थान पर दीपक जौहरी रहे वहीं मिनी बालिका में राधा शर्मा,दूसरे स्थान पर अंजली राजपूत,तीसरे स्थान पर साक्षी सिकरवार रही।
Conclusion:बाइट - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।
Body:वीओ - सद्भावना दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में विजेता रहे प्रथम स्थान पर मंगल सिंह, दूसरे स्थान पर उपेंद्र सिंह, तीसरे स्थान पर आकंझा रही। सीनियर बालिका में प्रथम स्थान पर पूनम,दूसरे स्थान पर श्रष्टि तीसरे स्थान पर सलौनी रही।जूनियर बालक में प्रथम स्थान पर कुलदीप सेंगर दूसरे स्थान पर अक्षय परिहार,तीसरे स्थान पर सचिन बघेल रहे वहीं जूनियर बालिका में प्रथम स्थान पर रूबी गुर्जर, दूसरे स्थान पर सुजाता तीसरे स्थान पर चंचल यादव रही। मिनी बालक में प्रथम स्थान पर प्रमोद दूसरे स्थान पर अजय तीसरे स्थान पर दीपक जौहरी रहे वहीं मिनी बालिका में राधा शर्मा,दूसरे स्थान पर अंजली राजपूत,तीसरे स्थान पर साक्षी सिकरवार रही।
Conclusion:बाइट - प्रियंका दास - कलेक्टर मुरैना।