मुरैना। चिन्नौनी थाना क्षेत्र में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया. इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, जिसके खिलाफ चिन्नौनि थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अवैध रेत से भरे तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
जानकारी के मुताबिक, चिन्नौनी कस्बे का निवासी बल्लू उर्फ सतेंद्र जाटव अपने घर से किसी काम से चंबल नदी की तरफ गया था, जब सतेंद्र वहां अपने घर वापस आ रहा था, तब ही चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर तेज गति में जा रहे ट्रैक्टर चालक ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में धड़ल्ले से चल रहा रेत उत्खनन, प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया. ASP हंसराज सिंह ने बताया कि, ट्रैक्टर अरविंद भदौरिया का है. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक मृत युवक की मां अंधी हैं और घर का भरण-पोषण युवक ही करता था.