ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम - Illegal sand-loaded tractor kills child

मुरैना के स्टेशन रोड पर एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौक हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम लगा दिया, ममाला बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची, और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

Child dies due to tractor collision in Morena
ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 6:33 PM IST

मुरैना। भले ही सरकार और प्रशासन चंबल अंचल में अवैध रेत उत्खनन को रोकने की बात कर रही हो, लेकिन माफिया लगातार लोगों की जान से खेल कर रेत उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. मुरैना में एक ऐसे ही रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर रसूख वालों का था, जो रेत के काम में लगा था, इसलिए अभी तक पुलिस उसे नहीं खोज पाई, हालांकि पुलिस विभाग ने ट्रैक्टर चालक को खोजने के लिए एक टीम गठित है.

ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत

घटना स्टेशन रोड थाना के बड़ोखर क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार दंपति पानी पीने के लिए रुका हुआ था. युवक पानी की बोतल लेने के लिए दुकान पर गया हुआ था, उसके पीछे उसका 5 वर्षीय पुत्र आर्यन भी दौड़ा तभी तेज रफ्तार रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

बताया जा रहा है की ये बाइक सवार हरजीत सिंह पहाड़िया राजस्थान के सैंपऊं का रहने वाला है और ये अपनी पत्नी रीना और अपने दो बच्चों के साथ मुरैना के दिमनी इलाके के नगरसेन मंदिर में दर्शन करने के लिए आये हुए थे. दर्शन करके जब दंपति घर के लिए वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटित हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद चक्काजाम खोला.

मुरैना। भले ही सरकार और प्रशासन चंबल अंचल में अवैध रेत उत्खनन को रोकने की बात कर रही हो, लेकिन माफिया लगातार लोगों की जान से खेल कर रेत उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं. मुरैना में एक ऐसे ही रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर रसूख वालों का था, जो रेत के काम में लगा था, इसलिए अभी तक पुलिस उसे नहीं खोज पाई, हालांकि पुलिस विभाग ने ट्रैक्टर चालक को खोजने के लिए एक टीम गठित है.

ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत

घटना स्टेशन रोड थाना के बड़ोखर क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार दंपति पानी पीने के लिए रुका हुआ था. युवक पानी की बोतल लेने के लिए दुकान पर गया हुआ था, उसके पीछे उसका 5 वर्षीय पुत्र आर्यन भी दौड़ा तभी तेज रफ्तार रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया.

बताया जा रहा है की ये बाइक सवार हरजीत सिंह पहाड़िया राजस्थान के सैंपऊं का रहने वाला है और ये अपनी पत्नी रीना और अपने दो बच्चों के साथ मुरैना के दिमनी इलाके के नगरसेन मंदिर में दर्शन करने के लिए आये हुए थे. दर्शन करके जब दंपति घर के लिए वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में यह घटना घटित हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद चक्काजाम खोला.

Last Updated : Sep 22, 2020, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.