ETV Bharat / state

मुरैना के लिए राहत की सांस, घट रही संक्रमितों की संख्या

मुरैना में कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. जिला प्रशासन महामारी को लेकर पूरे तरीके से सख्त है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बीते रात हेल्थ बुलिटेन जारी किया. उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में मुरैना में 676 कोरोना की टेस्टिंग हुई, जिसमे से 59 संक्रमित मरीज मिलें. जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1003 के करीब है.

Morena District Hospital
मुरैना जिला अस्पताल
author img

By

Published : May 14, 2021, 3:00 PM IST

मुरैना। जिले में वैसे कोरोना का कहर जारी है,लेकिन पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम आ रही है. इससे लोगों ने राहत भरी सांस ली है. उनका मानना है कि अब मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. वहीं बुधवार देर शाम तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देर रात स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्थ बुलिटेन को जारी किया. उसमें कोरोना सैम्पल की कुल 676 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से कुल 59 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमे से 5 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दूबारा पॉजिटिव आई है. वहीं 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या मंगलवार तक 964 पर था. आज एक बार फिर यह आंकड़ा बढ़कर 1003 पर पहुंच गया है.
मुरैना में एक दिन में कुल 59 मरीज हुए पॉजिटिव
बुधवार को GRMC की प्राप्त 189 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 29 मरीज पॉजिटिव सामने आए है.वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 487 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 59 मरीजों में से 5 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं. इसलिए नए मरीज 54 ही माने जाएंगे. इसमे एएसपी डॉ.राय सिंह नरवरिया सहित पुलिस जवान भी पॉजिटिव आये हं. इसके अलावा जौरा,कैलारस,सबलगढ,अम्बाह,पोरसा, खड़ियार,पहाड़गढ़ और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव आये हैं. वहीं बुधवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई, इन 3 मौतों को मिलाकर जिले में मौत का आंकड़ा 120 के पार पहुंच गया है.

Testing on corona virus increased in Morena
मुरैना में कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग बढ़ी
मुरैना में 15 अप्रैल से 12 मई तक के कोरोना के आंकड़े
दिनांकसैम्पल रिपोर्टसैम्पल रिपोर्ट
15 अप्रैल405 74
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल 572 203
22 अप्रैल 894 241
23 अप्रैल 798 259
24 अप्रैल718245
25 अप्रैल510 183
26 अप्रैल638202
27 अप्रैल548 114
28 अप्रैल594173
29 अप्रैल555166
30 अप्रैल662156
01 मई589145
02 मई815233
03 मई 659 091
04 मई738175
05 मई674 117
06 मई650121
07 मई769134
08 मई684119
09 मई608112
10 मई67585
11 मई68268
12 मई67659

गुर्जर समाज के युवाओं की गुंडई, ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमे लोग, गोली लगने से महिला घायल


जिले में 1003 एक्टिव मरीज
बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 59 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 603 के पार पहुंच गया है. इनमे से 6 हजार 545 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर एक बार बढ़कर 1003 पर पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 है.


मुरैना। जिले में वैसे कोरोना का कहर जारी है,लेकिन पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम आ रही है. इससे लोगों ने राहत भरी सांस ली है. उनका मानना है कि अब मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. वहीं बुधवार देर शाम तक कोरोना से 3 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही देर रात स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्थ बुलिटेन को जारी किया. उसमें कोरोना सैम्पल की कुल 676 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमे से कुल 59 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. उनमे से 5 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना जांच दूबारा पॉजिटिव आई है. वहीं 15 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब मुरैना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या मंगलवार तक 964 पर था. आज एक बार फिर यह आंकड़ा बढ़कर 1003 पर पहुंच गया है.
मुरैना में एक दिन में कुल 59 मरीज हुए पॉजिटिव
बुधवार को GRMC की प्राप्त 189 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 29 मरीज पॉजिटिव सामने आए है.वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 487 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 30 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन 59 मरीजों में से 5 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं. इसलिए नए मरीज 54 ही माने जाएंगे. इसमे एएसपी डॉ.राय सिंह नरवरिया सहित पुलिस जवान भी पॉजिटिव आये हं. इसके अलावा जौरा,कैलारस,सबलगढ,अम्बाह,पोरसा, खड़ियार,पहाड़गढ़ और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव आये हैं. वहीं बुधवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई, इन 3 मौतों को मिलाकर जिले में मौत का आंकड़ा 120 के पार पहुंच गया है.

Testing on corona virus increased in Morena
मुरैना में कोरोना वायरस को लेकर टेस्टिंग बढ़ी
मुरैना में 15 अप्रैल से 12 मई तक के कोरोना के आंकड़े
दिनांकसैम्पल रिपोर्टसैम्पल रिपोर्ट
15 अप्रैल405 74
16 अप्रैल49570
17 अप्रैल635155
18 अप्रैल545203
19 अप्रैल562196
20 अप्रैल530 149
21 अप्रैल 572 203
22 अप्रैल 894 241
23 अप्रैल 798 259
24 अप्रैल718245
25 अप्रैल510 183
26 अप्रैल638202
27 अप्रैल548 114
28 अप्रैल594173
29 अप्रैल555166
30 अप्रैल662156
01 मई589145
02 मई815233
03 मई 659 091
04 मई738175
05 मई674 117
06 मई650121
07 मई769134
08 मई684119
09 मई608112
10 मई67585
11 मई68268
12 मई67659

गुर्जर समाज के युवाओं की गुंडई, ताबड़तोड़ फायरिंग से सहमे लोग, गोली लगने से महिला घायल


जिले में 1003 एक्टिव मरीज
बुधवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 59 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 हजार 603 के पार पहुंच गया है. इनमे से 6 हजार 545 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा फिर एक बार बढ़कर 1003 पर पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.