मुरैना। जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ कर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से उन्हें घर भेज दिया है. इन तीनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेज दिया गया. जिला अस्पताल में इन तीनों मरीजों की छुट्टी के दौरान अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ ने ताली बजाकर इनका हौसला अफजाई की.
इन तीनों मरीजों में से दो मरीज स्टाफ नर्स हैं, जो जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित हुई थी. एक मरीज सबलगढ़ तहसील का रहने वाला है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री चेन्नई थी. तीनों मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और इनको घर भेज दिया गया है. वहीं डॉक्टरों ने कोरोना वारियर्स 108 कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा कर शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया.
मुरैना जिले में अभी तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिनमें से 20 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं. जिनमें से तीन मरीजों को आज स्वस्थ कर डॉक्टरों ने घर भेजा दिया है. तीनों मरीजों को 14 दिन तक होम कोरंटाइन रहने के निर्देश दिए गए है. इस समय जिले में 7 मरीज कोरोना पॉजिटिव है. जिनका इलाज जारी है.