मुरैना। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में सुविधाओं का घोर अभाव है. डॉक्टर सहित अन्य कर्मचारी कोरोना महामारी के माहौल में भी विपरीत हालात में काम करने को मजबूर हैं. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से बचाव के लिये स्वास्थ्य केन्द्र में मुकम्मल व्यवस्ता तक नहीं की है. यहां ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है और ना ही डॉक्टर्स चैंबर को सेनेटाइज किया जा रहा है. हॉस्पिटल में काम करने वाले कर्मचारियों को सेनेटाईजर, मास्क और ग्लबस जैसी जरुरी सामग्री भी मुहैया नहीं कराई जा रही. इससे कर्मचारियों में खासी नाराजगी है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में इन दिनों अव्यवस्था का बोलबाला है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मरीज से भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है. इन हालातों में स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ सकती है. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और कर्मचारियों का कहना है कि इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे सभी खतरे में हैं. स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर का कहना है कि उनके बिना सेनेटाइज चैंबर में बैठना खतरा मोल लेना है लिहाजा वो बाहर बरामदे में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं.