ETV Bharat / state

सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी सहित सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े चोर - मुरैना में एक घर में चोरी का मामला

मुरैना में सूने मकान का ताला तोड़कर चोर नगदी सहित 6 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए. फिलहाल फरियादी की शिकायत पर अम्बाह थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

theft case at a house
एक घर में लाखों रुपये की चोरी
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 5:36 PM IST

मुरैना। जिले में ग्रामीण अंचल और शहर के आसपास के इलाकों में चोर सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में अम्बाह थाना क्षेत्र की मधुपुरी कॉलोनी में चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया. जहां चोर अलमारी का ताला तोड़कर 52 हजार रुपए की नगदी सहित 10 तोला सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए.

दरअसल पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था, लेकिन जब परिवार वापस लौटा, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ. फरियादी ने तत्काल चोरी की सूचना अम्बाह थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मधुपुरी कॉलोनी निवासी नवल किशोर के मुताबिक 4 जुलाई 2020 को उनके भाई कमल किशोर की सांप काटने से मौत हुई थी, इसलिए पूरा परिवार अधन्नपुर गांव चला गया था, जब घर पहुंचा, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर देखा, तो कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था.

6 लाख रुपये से अधिक की चोरी

पीड़ित नवल किशोर के मुताबिक चोर अलमारी में रखे 52 हजार रुपए, सोने की दो चूड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमकी सहित 10 तोला वजनी सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की है.

मुरैना। जिले में ग्रामीण अंचल और शहर के आसपास के इलाकों में चोर सक्रिय हो गए हैं. इसी क्रम में अम्बाह थाना क्षेत्र की मधुपुरी कॉलोनी में चोरों ने सूने घर को अपना निशाना बनाया. जहां चोर अलमारी का ताला तोड़कर 52 हजार रुपए की नगदी सहित 10 तोला सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए.

दरअसल पूरा परिवार अपने गांव गया हुआ था, लेकिन जब परिवार वापस लौटा, तब जाकर चोरी का खुलासा हुआ. फरियादी ने तत्काल चोरी की सूचना अम्बाह थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मधुपुरी कॉलोनी निवासी नवल किशोर के मुताबिक 4 जुलाई 2020 को उनके भाई कमल किशोर की सांप काटने से मौत हुई थी, इसलिए पूरा परिवार अधन्नपुर गांव चला गया था, जब घर पहुंचा, तो घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर देखा, तो कमरों में सामान बिखरा हुआ पड़ा था.

6 लाख रुपये से अधिक की चोरी

पीड़ित नवल किशोर के मुताबिक चोर अलमारी में रखे 52 हजार रुपए, सोने की दो चूड़ी, अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमकी सहित 10 तोला वजनी सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.