मुरैना। शहर में चल रहे दो दिन के गजक मीठा उत्सव मेले का समापन हो गया है. समापन के अवसर पर मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना की गजक और भिंड के पेड़ों की तारीफ की थी. गजक महोत्सव उसी का परिणाम है. इस दौरान गजक इतिहास पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया.
इस महोत्सव में अंचल की संस्कृति, सभ्यता के साथ-साथ गजक बनाने से जुड़ीं बातों के बारे में बताया गया. मेले में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया. गजक मेले में लगभग 10 हजार सैलानियों ने भाग लिया और गजक खरीदी.
मेला प्रबंधन समिति के आंकड़ों के मुताबिक 4 हजार लोगों ने लकी ड्रॉ में भाग लिया. जिसमें से पांच लकी ड्रॉ विजेताओं के साथ 25 सांत्वना पुरस्कार विक्रेताओं को भी दिए गए.