ETV Bharat / state

दो दिवसीय मीठोत्सव मेले का समापन, लोगों ने लिया मुरैना की गजक का स्वाद - The magazine was released on the history of Gajak

मुरैना में चल रहे गजक मीठा उत्सव का समापन हो चुका है. इस मेले में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना की गजक की तारीफ की थी.

Mithotsav fair ends
मीठोत्सव मेला का हुआ समापन
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 12:35 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 2:59 PM IST

मुरैना। शहर में चल रहे दो दिन के गजक मीठा उत्सव मेले का समापन हो गया है. समापन के अवसर पर मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना की गजक और भिंड के पेड़ों की तारीफ की थी. गजक महोत्सव उसी का परिणाम है. इस दौरान गजक इतिहास पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया.

मीठोत्सव मेला का हुआ समापन

इस महोत्सव में अंचल की संस्कृति, सभ्यता के साथ-साथ गजक बनाने से जुड़ीं बातों के बारे में बताया गया. मेले में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया. गजक मेले में लगभग 10 हजार सैलानियों ने भाग लिया और गजक खरीदी.

मेला प्रबंधन समिति के आंकड़ों के मुताबिक 4 हजार लोगों ने लकी ड्रॉ में भाग लिया. जिसमें से पांच लकी ड्रॉ विजेताओं के साथ 25 सांत्वना पुरस्कार विक्रेताओं को भी दिए गए.

मुरैना। शहर में चल रहे दो दिन के गजक मीठा उत्सव मेले का समापन हो गया है. समापन के अवसर पर मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना की गजक और भिंड के पेड़ों की तारीफ की थी. गजक महोत्सव उसी का परिणाम है. इस दौरान गजक इतिहास पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया.

मीठोत्सव मेला का हुआ समापन

इस महोत्सव में अंचल की संस्कृति, सभ्यता के साथ-साथ गजक बनाने से जुड़ीं बातों के बारे में बताया गया. मेले में रंगारंग प्रस्तुतियां देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. मेले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया. गजक मेले में लगभग 10 हजार सैलानियों ने भाग लिया और गजक खरीदी.

मेला प्रबंधन समिति के आंकड़ों के मुताबिक 4 हजार लोगों ने लकी ड्रॉ में भाग लिया. जिसमें से पांच लकी ड्रॉ विजेताओं के साथ 25 सांत्वना पुरस्कार विक्रेताओं को भी दिए गए.

Intro:दो दिवसीय गजब मीठा उत्सव मेले का हुआ समापन । समापन अवसर पर मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुरैना की गजक और भिंड के पेड़ों की और अंडे करने की बात कही थी कजक महोत्सव उसी का एक परिणाम है । इस दौरान गजक इतिहास पर एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिस में अंचल के संस्कृति सभ्यता के साथ साथ गजब निर्माण से जुड़ी ऐतिहासिक बातों का समावेश किया गया ।




Body:
2 दिन से मेले में रंगारंग प्रस्तुतियां दे रहे स्कूली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही जिन व्यापारियों ने मेले में बेहतर परफॉर्मेंस किया और मेले को आकर्षक बनाया ऐसे पांच मापदंड तय किए गए और उन पांच मामलों पर व्यवसायियों को भी सम्मानित किया गया । गजब मेले में लगभग 10 हजार सैलानियों ने भाग लिया और गजक खरीदी । मेला प्रबंधन समिति के आंकड़ों के मुताबिक 4 हजार लोग कैसे हैं जिन्होंने कूपन स्कीम में इसकी गजब खरीदकर लकी ड्रा में भाग लिया ऐसे पांच लकी ड्रा विजेताओं सहित 25 सांत्वना पुरस्कार क्रेता ओं को भी दिए गए ।


Conclusion:बाईट 1 - रघुराज सिंह कंषाना , विधयाक मुरैना
बाईट 2 - श्रीमती प्रियंका दास , कलेक्टर मुरैना
Last Updated : Dec 8, 2019, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.