ETV Bharat / state

मुरैना: कर्ज से परेशान युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया खुलासा - कर्ज

जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के तहत ऐसाह बंबा की पुलिया से गायब हुए जगदीश बघेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पिनाहट से पकड़ लिया. पुलिस कथित अपहरण के मामले में कौन-कौन शामिल है उसका पता लगा रही है.

युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 10:06 PM IST

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के तहत ऐसाह बंबा की पुलिया से गायब हुए जगदीश बघेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पिनाहट से पकड़ लिया. पूरे मामले की जांच में अभी तक सामने आया कि अपहृत जगदीश ने अपरहण की झूठी कहानी रची थी. पुलिस कथित अपहरण के मामले में कौन-कौन शामिल है उसका पता लगा रही है.

युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश

एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि दक्षपुरा निवासी जगदीश बघेल 21 अप्रैल को जोहां गांव मे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. उसके बाद से ही वो गांव नहीं लौटा. इसके बाद जब जगदीश को तलाश किया गया तो ऐसाह के पास बम्बा की पुलिया पर जगदीश की बाइक मिली. दिमनी थाना पुलिस ने आरोपी के बेटे ब्रजराज की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी.
24 अप्रैल को जगदीश के बेटे ब्रजराज ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा विनोद बघेल के फोन पर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. पुलिस ने विनोद से पुछताछ की तो पता चला कि जगदीश का अपरहण हुआ ही नही है. सूचना मिली कि जगदीश मेहगांव से पिनाहट की ओर गया है वहीं से पुलिस ने जगदीश को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि जगदीश परिवार के लोगों से और कर्ज अधिक होने से परेशान था, इसलिए खुद के अपहरण की कहानी रची थी.

मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के तहत ऐसाह बंबा की पुलिया से गायब हुए जगदीश बघेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पिनाहट से पकड़ लिया. पूरे मामले की जांच में अभी तक सामने आया कि अपहृत जगदीश ने अपरहण की झूठी कहानी रची थी. पुलिस कथित अपहरण के मामले में कौन-कौन शामिल है उसका पता लगा रही है.

युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश

एसपी डॉ. असित यादव ने बताया कि दक्षपुरा निवासी जगदीश बघेल 21 अप्रैल को जोहां गांव मे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. उसके बाद से ही वो गांव नहीं लौटा. इसके बाद जब जगदीश को तलाश किया गया तो ऐसाह के पास बम्बा की पुलिया पर जगदीश की बाइक मिली. दिमनी थाना पुलिस ने आरोपी के बेटे ब्रजराज की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी.
24 अप्रैल को जगदीश के बेटे ब्रजराज ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा विनोद बघेल के फोन पर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. पुलिस ने विनोद से पुछताछ की तो पता चला कि जगदीश का अपरहण हुआ ही नही है. सूचना मिली कि जगदीश मेहगांव से पिनाहट की ओर गया है वहीं से पुलिस ने जगदीश को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि जगदीश परिवार के लोगों से और कर्ज अधिक होने से परेशान था, इसलिए खुद के अपहरण की कहानी रची थी.

Intro:एंकर - दिमनी थाना क्षेत्र के तहत ऐसा बंबा की पुलिया से 21 अप्रैल को बाइक छोडकर गायब हुए जगदीश बघेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पिनाहट से पकड़ लिया। पूरे मामले की जांच मैं अभी तक सामने आया कि अपह्रत जगदीश ने स्वयं ही अपने रिश्तेदार विनोद के साथ मिलकर अपरहण की कहानी रची थी। पुलिस कथित अपहरण के मामले में कौन-कौन शामिल है उसका पता लगा रही है। हालांकि बुधवार को अपहृत के बेटे ने पुलिस को बताया था कि उनके रिश्तेदार विनोद बघेल पर 15 लाख फिरौती मांगने का फोन आया था। इसके बाद पुलिस ने अपरहण का मामला दर्ज किया था।


Body:वीओ - एसपी डॉक्टर असित यादव ने बताया कि दक्षपुरा निवासी जगदीश बघेल 21 अप्रेल को जोहां गाँव मे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।जगदीश रात में अपने जीजा प्रेमसिंह के यहां रुका।सुबह चार बजे वह अपने गाँव के लिए रवाना हो गया।सुबह जगदीश के बेटे ब्रजराज ने पिता के फोन लगाया वह बंद मिला।इसके बाद उसने प्रेमसिंह को फोन लगया तो पता चला की वह सुबह चार बजे बाइक से चला गया है।इसके बाद जब जगदीश को तलाश किया गया तो ऐसाह के पास बम्बा की पुलिया पर जगदीश की बाइक मिल गई।दिमनी थाना पुलिस ने ब्रजराज की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी।24 अप्रेल को जगदीश के बेटे ब्रजराज ने पुलिस को बताया कि उसके मौसा विनोद बघेल के फोन पर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।पुलिस ने बातचीत के आधार पर अपरहण का मामला दर्ज कर लिया।साथ ही फोन नंबर की साइबर सेल में जांच की तो पता चला कि विनोद से पहले भी इस नंबर से बात हुई है।पुलिस ने विनोद से पुछताछ की तो पता चला कि जगदीश का अपरहण हुआ ही नही है।सूचना मिली कि जगदीश मेहगांव से पिनाहट की ओर जा गया है।पुलिस भी पिनाहट पहुंची और विनोद बघेल से फोन लगवाकर बुलाया गया।जगदीश उसी मोबाइल को लेकर आया वहीं पुलिस ने उसको पकड़ लिया।पुलिस ने बताया कि जगदीश परिवार के लोगों से व कर्ज अधिक होने से परेशान था।इसलिए खुद के अपहरण की कहानी रची थी।


Conclusion:बाईट - डॉ असित यादव - एसपी मुरैना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.