ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: नये कलेक्टर ने संभाला पदभार, अधिकारियों ने दिए ये निर्देश

author img

By

Published : Jan 16, 2021, 6:57 AM IST

शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. कलेक्टेर ने निर्देश दिए कि अधिकारी उन्हें छोटी से छोटी घटना से भी अवगत कराएंगे.

Officials meeting
अधिकारियों की मीटिंग

मुरैना। जिले के नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद, न्यू कलेक्टोरेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिले के एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुझे छोटी से छोटी घटना से भी अवगत कराएंगे. जिससे की जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का लॉ एण्ड आर्डर बनने की स्थिति नहीं बने.

छोटी से छोटी भी घटना की जानकारी दें-कलेक्टर

अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अपना नेटवर्क मजबूत रखें, जिससे जिले के प्रत्येक गांव की घटना संबंधी जानकारी तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में आ जानी चाहिए. क्योंकि हर गांव स्तर पर पटवारी पदस्थ है, पटवारियों को अपडेट करें, छोटी से छोटी किसी भी प्रकार की घटना को शीघ्र बताने का प्रयास करें और कोई भी अधिकारी बिना मेरी अनुमति के किसी भी बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेगा.

पीड़ित परिवार को जल्द मिले लाभ

नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेय ने बैठक में अधिकरियों से कहा कि मुरैना में विगत दिवस शराब से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. उन 24 लोगों के परिजनों के लिए एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया है. उस अधिकारी का दायित्व है कि शनिवार को मृतकों के परिजनों से मिले और उनकी आर्थिक स्थिति को देखें. जिससे की शासन की योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाया जा सके. प्रत्येक पीड़ित परिवार को रविवार तक लाभ दिलाया जा सके.

घूम रहे आरोपियों को चिन्हित किया जाएं

मृतक के परिजनों को राशन, कपड़े, मकान, पेंशन आदि अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराएं. जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, वो अधिकारी लाभ दिलाने के बाद मुझे भी अवगत कराएं. कलेक्टर ने कहा है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध अतिक्रमण, एनएसए के जो आरोपी घूम रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. जहां अतिक्रमण कर भवन बना लिए हैं उसे शीघ्र तोड़ने की कार्रवाई करें.

मुरैना। जिले के नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण करने के बाद, न्यू कलेक्टोरेट सभागार में जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान जिले के एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मुझे छोटी से छोटी घटना से भी अवगत कराएंगे. जिससे की जिले में कहीं भी किसी भी प्रकार का लॉ एण्ड आर्डर बनने की स्थिति नहीं बने.

छोटी से छोटी भी घटना की जानकारी दें-कलेक्टर

अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अपना नेटवर्क मजबूत रखें, जिससे जिले के प्रत्येक गांव की घटना संबंधी जानकारी तत्काल अधिकारियों के संज्ञान में आ जानी चाहिए. क्योंकि हर गांव स्तर पर पटवारी पदस्थ है, पटवारियों को अपडेट करें, छोटी से छोटी किसी भी प्रकार की घटना को शीघ्र बताने का प्रयास करें और कोई भी अधिकारी बिना मेरी अनुमति के किसी भी बैठक से अनुपस्थित नहीं रहेगा.

पीड़ित परिवार को जल्द मिले लाभ

नवागत कलेक्टर बक्की कार्तिकेय ने बैठक में अधिकरियों से कहा कि मुरैना में विगत दिवस शराब से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. उन 24 लोगों के परिजनों के लिए एक-एक अधिकारी को नियुक्त किया है. उस अधिकारी का दायित्व है कि शनिवार को मृतकों के परिजनों से मिले और उनकी आर्थिक स्थिति को देखें. जिससे की शासन की योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाया जा सके. प्रत्येक पीड़ित परिवार को रविवार तक लाभ दिलाया जा सके.

घूम रहे आरोपियों को चिन्हित किया जाएं

मृतक के परिजनों को राशन, कपड़े, मकान, पेंशन आदि अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराएं. जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, वो अधिकारी लाभ दिलाने के बाद मुझे भी अवगत कराएं. कलेक्टर ने कहा है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध अतिक्रमण, एनएसए के जो आरोपी घूम रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. जहां अतिक्रमण कर भवन बना लिए हैं उसे शीघ्र तोड़ने की कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.