मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण काबू से बाहर होता नजर आ रहा है. सोमवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 183 कोरोना पॉजिटिव मरीज नए सामने आए है. इनके साथ साथ 8 मरीज गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किए है. सोमवार को कुल 562 रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 183 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले रविवार को 203 मरीज और शनिवार को 155 मरीज संक्रमित मिले थे. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर लगातार बढ़ती ही जा रही है. अच्छी बात ये है कि शनिवार को 58 मरीज स्वास्थ्य होकर घर भेजे गए है, अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आकंड़ा 798 पर पहुंच गया है.
- मुरैना में एक दिन में आए 183 मरीज
मुरैना जिला अस्पताल में शनिवार को GRMC (गजर राजा मेडिकल कॉलेज) की प्राप्त रिपोर्ट में 140 मरीज पॉजिटिव सामने आए है. वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन रिपोर्ट में 56 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इन 196 मरीजों में से 13 मरीज ऐसे है, जो पहले से ही संक्रमित थे और इनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें से दिल्ली से लौटे पत्रकार, दूसरे कुंभ हरिद्धार से लौटे पत्रकार सहित 3 पॉजिटिव आए है. इनके अलावा गणेशपुरा, संजय कॉलोनी, तुलसी कॉलोनी, इस्लामपुरा, सिंगल बस्ती, सदर बाजार, लोहिया बाजार, गोपालपुरा, जौरा रोड, विक्रम नगर सहित जिले की तहसीलों से पॉजिटिव आए है.
- कोरोना संक्रमण का आकंड़ा बड़ा
तारीख | सैंपल रिपोर्ट | संक्रमित मरीज |
15 अप्रैल | 405 | 74 |
16 अप्रैल | 495 | 70 |
17 अप्रैल | 635 | 155 |
18 अप्रैल | 545 | 203 |
19 अप्रैल | 562 | 196 |
अस्पताल खाली होने पर भी नया कोविड सेंटर बना रही सरकारः विधायक
- जिले में 183 पॉजिटिव मरीज
सोमवार को देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 183 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 4 हजार 319 पर पहुंच गया है, जिसमें से 3 हजार 490 मरीज स्वास्थ्य होकर घर जा चुके है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 798 पर पहुंच चुका है. वहीं 37 पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.