ETV Bharat / state

नगर निगम में नियम विरुद्ध खोले गए टेंडर, शिकायत पर अधिकारी मौन - टेंडर

मुरैना में बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर से की गई है. जिसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Tenders opened against the rules in the municipal corporation in Morena
नगर निगम में नियम विरुद्ध खोले टेंडर
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 11:37 PM IST

मुरैना। जिले के बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत बताई जा रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि निर्धारित समय के बाद नियम विरुद्ध आये टेंडरों को न केवल निगम के कर्मचारियों ने स्वीकार किया. जबकि निर्धारित समय में नियमानुसार आये टेंडरों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर को की गई है.

नगर निगम में नियम विरुद्ध खोले टेंडर


जनवरी 20 से मार्च 2020 तक के लिए बस स्टैंड वसूली के टेंडर आमंत्रित किए गए थे. जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी और यहां टेंडर पंजीकृत डाक से स्वीकार की जानी थी. निविदा करता गिर्राज शर्मा का आरोप है कि निगम कार्यालय में 30 नवंबर तक सिर्फ दो निविदाएं आई थी. 2 दिसंबर को अन्य विधाओं की खोला जाना था. लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा 30 नवंबर के बाद पंजीकृत डाक से न लेते हुए प्रत्यक्ष रूप से टेंडर फार्म स्वीकार किए और यही नहीं उन्हीं टेंडर को खोला भी गया.


इस गड़बड़ी की शिकायत निविदा कर्ता गिर्राज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को की लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद शिकायत कलेक्टर को की गई कलेक्टर ने भी इस पर कोई ठोस आश्वासन शिकायतकर्ता को नहीं दिया.

मुरैना। जिले के बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत बताई जा रही है. शिकायतकर्ता का कहना है कि निर्धारित समय के बाद नियम विरुद्ध आये टेंडरों को न केवल निगम के कर्मचारियों ने स्वीकार किया. जबकि निर्धारित समय में नियमानुसार आये टेंडरों पर कोई विचार नहीं किया गया. जिसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर को की गई है.

नगर निगम में नियम विरुद्ध खोले टेंडर


जनवरी 20 से मार्च 2020 तक के लिए बस स्टैंड वसूली के टेंडर आमंत्रित किए गए थे. जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी और यहां टेंडर पंजीकृत डाक से स्वीकार की जानी थी. निविदा करता गिर्राज शर्मा का आरोप है कि निगम कार्यालय में 30 नवंबर तक सिर्फ दो निविदाएं आई थी. 2 दिसंबर को अन्य विधाओं की खोला जाना था. लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा 30 नवंबर के बाद पंजीकृत डाक से न लेते हुए प्रत्यक्ष रूप से टेंडर फार्म स्वीकार किए और यही नहीं उन्हीं टेंडर को खोला भी गया.


इस गड़बड़ी की शिकायत निविदा कर्ता गिर्राज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को की लेकिन किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद शिकायत कलेक्टर को की गई कलेक्टर ने भी इस पर कोई ठोस आश्वासन शिकायतकर्ता को नहीं दिया.

Intro:नगर निगम मुरैना निर्माण कार्य को लेकर हमेशा विवादों में रहती है आज फिर एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है बस स्टैंड वसूली के लिए आमंत्रित किए गए टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत बताई जा रही है शिकायतकर्ता का कहना है कि निर्धारित समय के बाद नियम विरुद्ध आये टेंडरों को न केवल निगम के कर्मचारियों ने स्वीकार किया बल्कि उन्हें ही खोला जबकि निर्धारित समय में नियमानुसार आई टेंडरों पर कोई विचार नहीं किया गया जिसकी शिकायत कलेक्टर और कमिश्नर को की गई है।


Body:ज्ञात हो कि जनवरी 20 से मार्च 2020 तक के लिए बस स्टैंड वसूली के ठेका वेतन नगर निगम मुरैना द्वारा निविदा आमंत्रित की गई थी जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर थी और यहां निविदाएं पंजीकृत डाक से स्वीकार की जानी थी निविदा करता गिर्राज शर्मा का आरोप है कि निगम कार्यालय में 30 नवंबर तक सिर्फ दो निविदाएं आई थी और 2 दिसंबर को अन्य विधाओं की खोला जाना था लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा 30 नवंबर के बाद पंजीकृत डाक से न लेते हुए प्रत्यक्ष रूप से टेंडर फार्म स्वीकार किए और यही नहीं उन्हीं टेंडर को खोला गया । जल के निर्धारित समय में आई टेंडर फॉर्म ऊपर किसी तरह का विचार नहीं किया गया ।


Conclusion:इस गड़बड़ी की शिकायत निविदा कर्ता गिर्राज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम को की लेकिन किसी तरह की संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद शिकायत कलेक्टर को की गई कलेक्टर ने भी इस पर कोई ठोस आश्वासन शिकायतकर्ता को नहीं दिया जब इस संबंध में निगम के अधिकारियों से निविदाओं में गड़बड़ी का के संबंध में जवाब चाहा तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया इससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं निगम के अधिकारी भी कर्मचारियों को मौन समर्थन दे रहे हैं ।
बाईट 1- गिर्राज शर्मा , निविदा कर्ता , नगर निगम मुरैना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.