मुरैना। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे आए दिन वारदात को अंजाम देने से भी नहीं कतराते. पोरसा थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में हथियारबंद तीन युवकों ने जोटई रोड पर छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी, जिसका उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. जब पुलिस परिजनों को समझा रही थी, तभी कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ शुरु कर दी. हालात बेकाबू देख एसपी असित यादव मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और चक्काजाम खुलवाया.
12वीं की छात्रा जोटई रोड स्थित कोचिंग से अपने सहेलियों के साथ घर लौट रही थी. उसी समय अज्ञात बाइक सवार युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतका की सहेली की मानें तो आरोपी पहले से ही उसे जानता था और कई दिनों से उसका पीछा भी कर रहा था, घटना के वक्त आरोपी ने ही गोली मारी थी, जबकि उसके दो दोस्त इस काम में उसका साथ दे रहे थे.