मुरैना। जिले में रेत माफिया और पत्थर माफिया बेखौफ होकर उत्खनन करके परिवहन कर रहे है. इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को मुरैना के नेशनल हाईवे पर देखने को मिला. नेशनल हाईवे पर पुलिस को अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली दिखी. पुलिस को देख ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगा. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया तो, ड्राइवर बिच सड़क पर ही पत्थर फेंक कर फरार हो गया.
- कमिश्नर कार्यालय के पास फेंके पत्थर
नूराबाद इलाके से अवैध पत्थर का उत्खनन करके लाए गए पत्थरों को भरकर एक ट्रैक्टर ट्रॉली मुरैना की तरफ आ रही थी. टोल नाके के पास पुलिस की नजर जब टैक्टर ट्रॉली पर पड़ी. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए सायरन बजाते हुए गाड़ी पीछे दौड़ा दी. अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के घबराए ड्राइवर ने पकड़े जाने के डर से 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगा. इसके बाद कमिश्नर कार्यालय के पास टैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर ने अपनी और नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों की परवाह न करते हुए पत्थर से भरी ट्रॉली को प्रेशर के जरिए उल्टा कर दिया. जिससे ट्रॉली में रखे पत्थर तेज रफ्तार के साथ नेशनल हाईवे पर एक-एक करके सड़क पर बिखर गए. न्यू कलेक्टोरेट के सामने आधा किलोमीटर तक ये पत्थर हाईवे के आधे हिस्से में बिखर गए.
माफिया का पथराव: 40 मिनट बाद वनकर्मियों ने भागकर बचाई जान
- पत्थर माफिया का आंतक
बेखौफ पत्थर माफिया ने जिस तरह से नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली से पत्थरों को सड़क पर बिखर दिया. उस समय ट्रैक्टर के पीछे कोई कार या अन्य वाहन नहीं दौड़ रहा था. अचानक सड़क पर पत्थर गिरते देख पीछे और साइड में दौड़ रही कार के नीचे पत्थर आने लगे जिससे कुछ वाहन बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि हादसा टल गया. अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई नंबर भी नहीं था. चलती हुई ट्रॉली से पत्थर खाली करने के बाद ये ट्रैक्टर ट्रॉली स्पीड में होते हुए बैरियर चौराहे की ओर भाग गई. सूचना मिलने के बाद यातायात पुलिस ने जेसीबी की मदद से हाईवे पर बिखरे पत्थरों को हटवाया.