मुरैना। उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने जिले में खेल स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टेडियम में सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है, जिसे लेकर जल्द ही राजधानी भोपाल में प्लान तैयार करेंगे.
जीतू पटवारी का कहना है कि बीजेपी की 15 साल की सरकार ने खेलों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया था. यही वजह है कि जिले में एकमात्र स्टेडियम कांग्रेस की ही देन है, जो अब खस्ताहाल है, जिसे जल्द सुधारा जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट-सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में खेल के लिए कोच की कमी होने से कई खिलाड़ियों को दिक्कत होती है, जिसके लिए एक नीति बनाई गई है, जिस पर काम हो रहा है, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर दिए जाने की बात भी कही है.