मुरैना। अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुटे दिल्ली के लघु फिल्म निर्माता अशोक मेहरा मुरैना पहुंचे. यहां उन्होंने चंबल-अंचल का भ्रमण किया. जिसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि चंबल-अंचल में फिल्मों की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चंबल-अंचल को बड़े पर्दे पर पेश किया गया. वह उस छवि को बदलना चाहते हैं. इसलिए यहां की सभ्यता, संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों पर पॉजिटिव फिल्म बनाना चाहते हैं.
अशोक मेहरा ने कहा कि चंबल अंचल फिल्म निर्माण का हब बन सकता है, क्योंकि यहां वह अद्भुद लोकेशन और स्थल हैं, जो शायद दूसरी जगहों पर कम देखने को मिलते हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस तरह का उन्होंने चंबल-अंचल के बारे में पढ़ा, सुना था उसके उलट यहां का कल्चर है.
अशोक मेहरा ने कहा कि चंबल-अंचल के नकारात्मक पक्ष को बड़े पर्दे पर दिखाया गया, जिससे यहां की छवि अपराधप्रवृति की बन गई है, लेकिन यहां की खूबसूरत लोकेशन और कल्चर को अब तक पर्दे पर नहीं उतारा गया. उन्होंने फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि वह इस अंचल में आएं और यहां की सकारात्मक पहलुओं पर काम करें. कोई भी विषय हो यहां उसकी लोकेशन और शानदार वातावरण उपलब्ध है.