मुरैना। पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टरों से गायब होने वाली बात पर खुशी जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं के अनुसार सिंधिया कांग्रेस में रहते हुए हमेशा पोस्टरों में अपना फोटो राहुल गांधी के साथ लगवाते थे.
लेकिन आज बीजेपी के होर्डिंग और पोस्टरों में उनके फोटो गायब होने से अब उनको समझ में आएगा कि, आखिर बीजेपी में उन्हें कितनी तवज्जो मिल रही है. इस बात पर चुटकी लेते हुए पूर्व मंत्री लाखन सिंह ने यहां तक कहा कि, अभी तो यह शुरूआत है.