मुरैना। महुआ थाना क्षेत्र में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो चुके हैं. अवैध रेत का परिवहन करने वाले माफिया पुलिस और वन विभाग की टीम पर हमला करने से भी नहीं हिचक रहे हैं. दरअसल ये टीम अंबाह और भिंड में अवैध खनन रोकने के लिए दबिश देने पहुंची थी. टीम जब खुर्द गांव पहुंची, तो चंबल घाट की तरफ से एक रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली आ रहा था, जिले अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया, साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गए.
इसी दौरान जब पुलिस अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर- ट्राली को लेकर थाने की तरफ जाने लगी, तो चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला, जब टीम ने उसका पीछा किया, तो गुढ़ा नहर की पुलिया के पास कुछ लोग आ गए, जिन्होंने रास्ता रोका और डंडे और पत्थर मारने लगे. जिसके बाद आरोपी रेत से भरा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए.
वहीं महुआ थाना पुलिस ने वन रक्षक गौतम सिंह माहौर की रिपोर्ट पर लगभग 15-20 आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोकने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर उसे रवाना कर दिया है.