मुरैना। जिला प्रशासन चंबल अंचल में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को रोकने की बात करता हो, लेकिन रेत का अवैध परिहव और उत्खनन अभी भी जारी है. रेत माफिया लगातार लोगों की जान लेने में लगे है. ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियर चौराहे पर देखने को मिला. जब एक फूल दुकानदार सड़क किनारे अपने साथियों के साथ खड़ा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे रेत से भरे टैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी. जिसके चलते वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
टक्कर मारने के बाद चालक ने वाहन के साथ भागने की कोशिश की. जब फूल दुकानदार के साथियों ने उसका पीछा किया, तो जल्दबाजी में चालक ने छौन्दा टोल प्लाजा के पास डिवाडर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. ट्रैक्टर डिवाइडर में फंस गया. भीड़ को आता देख ड्राइवर वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.