मुरैना। जिले से सबसे अधिक नौजवान सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते हैं. जहां लंबे समय से जिले में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग की जा रही है. जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सुनावली गांव में कहा कि सेना की तरफ से 50 करोड़ की मंजूरी सैनिक स्कूल के लिए दी जा चुकी है. इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को 20 करोड़ की मंजूरी देनी है, जिसकी वजह से काम अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जितनी जल्दी इसको मंजूरी दे देगी उतनी जल्दी सैनिक स्कूल का काम शुरू हो सकेगा.
दरअसल दिमनी विधानसभा के कांग्रेस विधायक गिर्राज डंडोतिया ने पिछले दिनों सैनिक स्कूल की मांग को लेकर मुरैना सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को पत्र लिखा था. जिस पर नरेन्द्र सिंह ने सैनिक स्कूल के प्रस्ताव के पास होने की बात कही थी. जिले में सैनिक स्कूल के खुलने से युवाओं को देश की सेवा करने के लिए सेना में जाने के लिए और भी मौके मिलेंगे. जिसके लिए मुरैना और भिंड जिले की सीमा पर जगह भी चिन्हित की जा चुकी हैं.