मुरैना। कोरोना संक्रमण के दौरान जिले फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए 185 क्विंटल खाद्यान सामग्री आज सबलगढ़ पहुंचाई गई है. जिसे जनपद की कुल 65 ग्राम पंचायतों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को वितरित किया जाएगा.
मुरैना के सबलगढ़ की जनपद पंचायत में बाहर से आये हुए मजदूरों के लिए खाद्य सामग्री का स्टॉक जिला प्रशासन ने आवंटित किया है. यह आवंटन कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के भोजन संकट को दूर करने के लिए वितिरित किया जाना है.
सबलगढ़ के जनपद पंचायत में खाद्य सामग्री आते ही जनपद CEO सबलगढ़ एमपी सिंह ने अपनी निगरानी में सभी मजदूरों और सचिव को अपनी- अपनी पंचायत में बाहर आये हुए व्यक्तियों के घर राशन पहुंचाने के आदेश दिए हैं. मुरैना जिले में इस तरह के 485 मजदूर फंसे हुए. प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाने की व्यवस्था करने की बात कही है.