मुरैना। देशभर में कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन में आम जन को हो रही समस्याओं के निदान के लिए कई संगठन सामने आ रहे हैं और जरूरतमंदों को मदद कर रहे हैं. इसी तरह मुरैना में भी RSS बढ़ चढ़कर लोगों की मदद कर रहा है. यहां स्वयंसेवक संघ ने कोरोना से चल रहे युद्ध में आम जनता का पूरा सहयोग किया है. इसी क्रम में RSS अब जिले में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है.
लॉकडाउन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अभी तक 11 सौ परिवारों को राशन की मदद पहुंचा चुका है. अब मुरैना के लगभग दो दर्जन से अधिक चेकिंग पाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं पेट्रोलिंग पार्टी के साथ थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक दिन का भोजन संघ के स्वयंसेवकों ने कराया और इसी कड़ी में सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी आदि को भी बारी-बारी से एक-एक दिन का भोजन देने का निर्णय लिया है.