मुरैना। रोटरी क्लब की नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों ने शहर में राहगीरों, आमजनों को 500 के करीब मास्क वितरण किए. साथ ही इस दौरान पौधों का भी वितरण किया. रोटरी क्लब ने कोतवाली के सामने एमएस रोड पर लगे चेकिंग पॉइंट पर आमजन को मास्क पुलिस अधिकारियों से वितरित कराए. क्लब के सदस्यों ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए. कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया.
क्लब ने अपने एक साल के कार्यकाल का पहला दिन सेवा कार्य से शुरू किया. कोरोना महामारी के विरुद्ध अभियान में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने युवा साथियों के साथ मिलकर कोतवाली के सामने एमएस रोड पर राहगीरों को 500 के करीब मास्क बांटे और मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी. रोटरी क्लब ने एक हजार मास्क वितरण करने का लक्ष्य रखा है. लोगों से कहा गया कि आत्मनिर्भर बनकर कोरोना को परास्त करना है.
वहीं रोटरी क्लब के सदस्यों ने वर्षा ऋतु और सावन के महीने में पौधरोपण का भी संकल्प लिया है. इन दिनों शहर में जगह-जगह पौधरोपण किया जाएगा. इसी कार्यक्रम के तहत कोतवाली प्रभारी को 5 पौधे वितरित किए गए. जिससे थाना परिसर में छाया की व्यवस्था हो सके. इस कार्यक्रम में एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.