ETV Bharat / state

रोटरी क्लब चंबल ने मुक्तिधाम सहित कई स्थानों पर किया पौधरोपण - aao ped lagaye' campaign Morena

मुरैना जिले में सामाजिक संस्थाओं ने 'आओ पेड़ लगाएं' अभियान के तहत कई जगह पौधारोपण किया, इसी के तहत आज रोटरी क्लब चंबल और जेसीआई जागृति संस्थान ने पोरसा तहसील में अलग-अलग चार स्थानों पर पौधरोपण किया गया.

morena
morena
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 2:33 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसको लेकर मुरैना जिले में सामाजिक संस्थाएं 'आओ पेड़ लगाएं' अभियान के तहत शहर सहित जिले के अन्य जगहों पर पेड़ लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज सोमवार को रोटरी क्लब चंबल और जेसीआई जागृति संस्थान ने पोरसा तहसील में अलग-अलग चार स्थानों पर पौधरोपण किया, ताकि शहर को हरा भरा बनाया जा सके. सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है, जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए.

morena
मुक्तिधाम में पौधारोपण

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब चंबल द्वारा कई दिनों से 'आओ पेड़ लगाएं हम' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत संस्था ने आज पोरसा तहसील के मुक्तिधाम में जाकर 200 पौधे लगाए. मुक्तिधाम में लगाने का उद्देश्य यही है, कि इन पौधों की देखरेख अच्छी तरह से हो सके, देखा गया है कि, लोग पौधे तो लगा देते हैं, लेकिन उन पौधों की परवरिश नहीं हो पाती, इसलिए संस्था के पदाधिकारियों ने ऐसे स्थान चिंहित किए हैं, जहां पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल होती रहे. संस्था इस मुहीम को अगस्त महीने तक चलाएगी.

रोटरी क्लब चंबल द्वारा चलाई जा रही मुहीम 'आओ पेड़ लगाए हम' अभियान से मुरैना सहित आसपास के लोग जुड़ रहे हैं. संस्था ने जिले में 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. संस्था के सदस्यों ने पोरसा के कब्रिस्तान, नागाजी धर्मशाला और पोरसा थाना परिसर में भी पौधरोपण किया. संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लोग प्रेरित होकर क्लब के सदस्यों से पौधरोपण करवाने का आग्रह कर रहें हैं.

मुरैना। चंबल अंचल में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसको लेकर मुरैना जिले में सामाजिक संस्थाएं 'आओ पेड़ लगाएं' अभियान के तहत शहर सहित जिले के अन्य जगहों पर पेड़ लगा रही हैं. इसी कड़ी में आज सोमवार को रोटरी क्लब चंबल और जेसीआई जागृति संस्थान ने पोरसा तहसील में अलग-अलग चार स्थानों पर पौधरोपण किया, ताकि शहर को हरा भरा बनाया जा सके. सामाजिक संस्थाओं का कहना है कि, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पेड़ लगाना बहुत आवश्यक है, जिले में लगातार बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए.

morena
मुक्तिधाम में पौधारोपण

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से रोटरी क्लब चंबल द्वारा कई दिनों से 'आओ पेड़ लगाएं हम' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत संस्था ने आज पोरसा तहसील के मुक्तिधाम में जाकर 200 पौधे लगाए. मुक्तिधाम में लगाने का उद्देश्य यही है, कि इन पौधों की देखरेख अच्छी तरह से हो सके, देखा गया है कि, लोग पौधे तो लगा देते हैं, लेकिन उन पौधों की परवरिश नहीं हो पाती, इसलिए संस्था के पदाधिकारियों ने ऐसे स्थान चिंहित किए हैं, जहां पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल होती रहे. संस्था इस मुहीम को अगस्त महीने तक चलाएगी.

रोटरी क्लब चंबल द्वारा चलाई जा रही मुहीम 'आओ पेड़ लगाए हम' अभियान से मुरैना सहित आसपास के लोग जुड़ रहे हैं. संस्था ने जिले में 3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. संस्था के सदस्यों ने पोरसा के कब्रिस्तान, नागाजी धर्मशाला और पोरसा थाना परिसर में भी पौधरोपण किया. संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से लोग प्रेरित होकर क्लब के सदस्यों से पौधरोपण करवाने का आग्रह कर रहें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.