ETV Bharat / state

मुरैना शराब कांड: इनामी आरोपी ने किया सरेंडर, पूछताछ शुरू - मुरैना जहरीली शराब कांड

मुरैना जहरीली शराब कांड में शनिवार को एक इनामी आरोपी ने खुद को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

accused pradeep rathore
आरोपी प्रदीप राठौर
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 8:01 PM IST

मुरैना। छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस मामले में अब तक सात में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि तीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. शनिवार को इन आरोपियों एक आरोपी प्रदीप राठौर ने जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसे भी छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद बागचीनी थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इनामी आरोपी ने किया सरेंडर

इनामी आरोपी ने किया सरेंडर

जहरीली और नकली शराब बेचने वाले आरोपी प्रदीप राठौर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिसने शनिवार को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की मार से बचने के लिए प्रदीप राठौर ने थाना की बजाय कोर्ट में सरेंडर किया है. शराब कांड के मामले में बगचीनी थाना में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. इनमें से मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी गिर्राज किरार और गिर्राज के बेटे राजू किरार को शिवपुरी जिले के पोहरी से गिरफ्तार किया गया थका. इन तीनों आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय से 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस इन सभी से पुछ्ताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शराब कांड के 7 आरोपियों में से 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पढ़ें- जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई थी. उसके बाद मौतों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अब तक मानपुर गांव में 11, छैरा, छिछावली, पाहवली, बिलैयापुरा, हड़वासी, महाराजपुरा, मीरपुर और दिमनी में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब कांड में बागचीनी थाने में 7 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया था. शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार करने के बाद बागचीनी थाना पुलिस ने फरार इनामी दो आरोपी गिर्राज और उसके बेटे राजू किरार को भी शिवपुरी के पोहरी से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: 4 लोगों की आंखों की रोशनी हुई कम, 9 लोगों का ICU में इलाज जारी

बागचीनी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश कर 23 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं प्रदीप राठौर ने जौरा कोर्ट में सरेंडर किया उसके बाद बागचीनी थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे भी पुछ्ताछ शुरू कर दी है.

इस मामले में प्रदीप राठौर के पिता रामवीर राठौर भी आरोपी है. जिस जहरीली शराब को पीने से 25 लोगों की जान गई है, उसी शराब को पीने के बाद आरोपी रामवीर की तबीयत खराब भी हो गई है. उसकी आंखें की रोशनी कम हो गई और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: SIT की रिपोर्ट पर सरकार की चुप्पी, कांग्रेस ने साधा निशाना

10-10 हजार के इनामी 7 आरोपियों में से 6 गिरफ्तार

  • मुकेश किरार (मुख्य आरोपी)
  • रामबीर राठौर
  • पप्पू पंडित
  • गिर्राज किरार
  • राजू किरार
  • प्रदीप राठौर

मुरैना। छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब पीने के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस इस मामले में अब तक सात में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी. जबकि तीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे. शनिवार को इन आरोपियों एक आरोपी प्रदीप राठौर ने जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. वहीं एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा था, जिसे भी छुट्टी मिल गई है. जिसके बाद बागचीनी थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

इनामी आरोपी ने किया सरेंडर

इनामी आरोपी ने किया सरेंडर

जहरीली और नकली शराब बेचने वाले आरोपी प्रदीप राठौर पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था, जिसने शनिवार को जौरा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की मार से बचने के लिए प्रदीप राठौर ने थाना की बजाय कोर्ट में सरेंडर किया है. शराब कांड के मामले में बगचीनी थाना में 7 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. इनमें से मुख्य आरोपी मुकेश किरार को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार किया था. वहीं दो आरोपी गिर्राज किरार और गिर्राज के बेटे राजू किरार को शिवपुरी जिले के पोहरी से गिरफ्तार किया गया थका. इन तीनों आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायालय से 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस इन सभी से पुछ्ताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शराब कांड के 7 आरोपियों में से 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

पढ़ें- जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी मुकेश किरार चेन्नई से गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

मुरैना के छैरा मानपुर गांव में जहरीली शराब से पहली मौत 11 जनवरी को हुई थी. उसके बाद मौतों का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि अब तक मानपुर गांव में 11, छैरा, छिछावली, पाहवली, बिलैयापुरा, हड़वासी, महाराजपुरा, मीरपुर और दिमनी में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब कांड में बागचीनी थाने में 7 लोगों पर नामजद मामला दर्ज किया गया था. शराब कांड के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार करने के बाद बागचीनी थाना पुलिस ने फरार इनामी दो आरोपी गिर्राज और उसके बेटे राजू किरार को भी शिवपुरी के पोहरी से गिरफ्तार कर लिया था.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: 4 लोगों की आंखों की रोशनी हुई कम, 9 लोगों का ICU में इलाज जारी

बागचीनी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को जौरा कोर्ट में पेश कर 23 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है. वहीं प्रदीप राठौर ने जौरा कोर्ट में सरेंडर किया उसके बाद बागचीनी थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे भी पुछ्ताछ शुरू कर दी है.

इस मामले में प्रदीप राठौर के पिता रामवीर राठौर भी आरोपी है. जिस जहरीली शराब को पीने से 25 लोगों की जान गई है, उसी शराब को पीने के बाद आरोपी रामवीर की तबीयत खराब भी हो गई है. उसकी आंखें की रोशनी कम हो गई और अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें- मुरैना शराब कांड: SIT की रिपोर्ट पर सरकार की चुप्पी, कांग्रेस ने साधा निशाना

10-10 हजार के इनामी 7 आरोपियों में से 6 गिरफ्तार

  • मुकेश किरार (मुख्य आरोपी)
  • रामबीर राठौर
  • पप्पू पंडित
  • गिर्राज किरार
  • राजू किरार
  • प्रदीप राठौर
Last Updated : Jan 23, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.