मुरैना। जिले की दिमनी विधानसभा में मतदान जारी है. जहां सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन की वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रही है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर ने बीजेपी प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
उपचुनाव में मंत्री मिथक तोड़ रचेंगे इतिहास या मुरैना में बदलेगा मिजाज ?
कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि दिमनी विधानसभा शांति प्रिय इलाका है. लेकिन उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया ने क्षेत्र में गुंडागर्दी का माहौल बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस नहीं लड़ रही है. जबकि ये चुनाव आम जनता लड़ रही है और जनता गद्दारों को कभी भी माफ नहीं करेगी.
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ईवीएम मशीन की वीडियो व फोटो पर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मुझे जानकारी नहीं है. मेरा भाई तो अस्पताल में भर्ती है वो कैसे मतदान केंद्र जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने में किसी शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है.