मुरैना। शहर में कोरोना संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान शहर में जातिगत संघर्ष जारी है. इन दिनों क्षत्रिय समाज और गुर्जर समाज के बीच विद्रोह छिड़ा हुआ है. हालात ऐसे हो चुके हैं कि मुरैना शहर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बन गई है. 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर गुर्जर समाज के राजा नाम के युवक ने क्षत्रिय समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उसके बाद क्षत्रिय समाज के कुछ युवा एकजुट होकर गुर्जर समाज के युवाओं के खिलाफ शिकायत की और शुक्रवार को गोपालपुरा में क्षत्रिय समाज के सौ से ज्यादा युवाओं ने गोपालपुरा में दो घरों में तोड़फोड़ और वाहनों की तोड़फोड़ की. उसके बाद आज गुर्जर समाज के 2 दर्जन से अधिक अज्ञात युवाओं ने गोपालपुरा की बनखंडी रोड पर बाइक रैली के रूप में आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए निकल गए. इसके साथ ही रास्ते में चार पहिया वाहन और बसों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक महिला को भी गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
- शहर की सड़कों पर बिखरे पड़े खाली कारतूस
दरअसल शनिवार दोपहर गोपालपुरा की वनखंडी रोड पर 2 दर्जन से अधिक गुर्जर समाज के युवाओं ने बाइक पर रैली के रूप में निजले. बाइक पर बैठे युवक हाथों में बंदूक, रायफल और कट्टे लहरा रहे थे. युवकों ने पहले अपशब्द कहे उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए आगे बढ़ते गए. जहां उन्होंने विद्याराम वाली गली के सामने जमकर फायरिंग की. वहीं सड़क पर खड़ी दो कारों को पत्थर और गोली से क्षतिग्रस्त भी किया. यहां इतनी गोलियां चलाई की सड़क पर दर्जनों खाली कारतूस बिखरे मिले. इसके बाद यह टोली प्रिंसी रॉयल स्कूल के पास पहुंची. यहां भी अंधाधुंद फायर किए, सड़क पर खड़ी चार बसों पर गोलियां बरसा कर शीशे तोड़ दिए. घरों पर भी गोलियां बरसाई जिससे एक घर की शटर को पार कर गोली अंदर कमरे में रखी अलमारी में जा घुसी.
दो पक्षों के विवाद में चली गोली, कई घायल
- पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
गोलियों की गूंज सुनकर वहां से गुजर रही महिला सुनीता शर्मा गोलियों से बचने के लिए सड़क किनारे एक नीम के पेड़ की ओट लेकर छुप गई. इसी दौरान एक उत्पाती ने एक मकान पर फायर किया, तो गोली दीवार पर लगकर महिला सुनीता शर्मा के सिर में जा लगी. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, गोलियां चलाते हुए वीआईपी रोड से आए बदमाश बैरियर की तरफ भाग निकले. इस मामले में एएसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया का कहना है कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा करके 4 बाइकों पर सवार चार आरोपी को पकड़ लिया है, बाकी की तलाश की जा रही है.
- उपद्रव में राजनैतिक संरक्षण
बताया जा रहा है कि इस घटना की शुरुआत राजनैतिक रसूखदारों की सह पर की गई. पहले सभी लड़के क्षेत्र के एक राजनैतिक रसूखदार के यहां एकत्रित हुए, उसके बाद सभी युवा बाइक पर बैठकर गोपालपुरा पहुंचकर फायरिंग करते हुए नेशनल हाइवे स्थित केएस ऑयल मिल चौराहे पर पहुंचे. जहां उन्होंने वहां भी फायरिंग की, जिस पर वहां मौजूद पुलिस बल ने कुछ लड़कों को पकड़ कर सिविल लाइन थाने में बंद करवा दिया है.
राजस्थान से नदी के रास्ते आ रही थी 100 पेटी अवैध शराब, पुलिस ने की जब्त
- पुलिस के सामने करते रहे उपद्रव
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घटना में कई लोगों की जान जा सकती थी. कर्फ्यू के कारण अधिकांश लोग घरों के अंदर थे, केवल सुनीता शर्मा बाजार से लौट रही थी, कि तभी उसने 2 दर्जन से अधिक लड़कों को बाइक पर आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए देखा. सुनीता डर के मारे सड़क किनारे नीम के पेड़ के नीचे छुप गई. उसी दौरान एक गोली पहले दीवार में लगी बाद में उसके सिर में जा लगी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. फायरिंग के दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि बनखंडी रोड स्थित गुर्जर समाज के युवाओं ने जहां इस उपद्रव को अंजाम दिया गया. वहां पुलिस मौजूद थी, लेकिन पुलिस ने रोकने की कोई कोशिश नहीं की. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के कुछ सिपाही वहां मौजूद थे जो कि लड़कों के तेवर देखकर डर गए और छुप गए.
- 3 से 4 जगह की फायरिंग
फायरिंग की घटना के दौरान युवाओं ने सड़क किनारे खड़ी 4 से 5 बसों में जमकर तोड़फोड़ की और फायरिंग भी की. बसों में भारी नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर दो कारों में भी फायरिंग और तोड़फोड़ की. उसी दौरान एक बाइक सवार निकल रहा था, तभी उन युवाओं ने उसके साथ मारपीट और बाइक में तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि गुर्जर समाज के लड़कों ने वनखंडी रोड पर तीन जगह फायरिंग और केएस चौराहे पर भी फायरिंग की.