ETV Bharat / state

शाओलिन टेंपल चीन से मार्शल आर्ट, कुंगफू की ट्रेनिंग लेकर वापस लौटे राहुल - खेल समाचार

मार्शल आर्ट, कुंगफू की ट्रेनिंग लेकर चीन के शाओलिन टेंपल से मुरैना जिले के जौरा वापस लौटे राहुल गुप्ता का शहर में जोरदार स्वागत किया गया.

Rahul returned morena after training
बच्चों के साथ राहुल गुप्ता
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 4:39 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:19 AM IST

मुरैना। मार्शल आर्ट और कुंगफू ट्रेनिंग के लिए चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर राहुल गुप्ता के जौरा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. देश के उभरते हुए खिलाड़ी राहुल गुप्ता के स्वागत में एक चल समारोह निकाला गया और जगह-जगह शहवासियों के साथ ही ताइक्वांडो ट्रेनी और खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.

घर लौटा जौरा का खिलाड़ी बेटा


ताइक्वांडो से जौरा को देश में पहचान दिलाने वाले युवा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल गुप्ता पिछले दिनों मार्शल आर्ट और कुंग फू का उच्च प्रशिक्षण लेने के लिए चीन के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर शाओलिन टेंपल गए थे. शाओलिन टेंपल में छह माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद राहुल गुप्ता वापस लौटे हैं.


खेल जगत के उच्चतम प्रशिक्षण लेकर चाइना से जौरा आने पर राहुल का जोरदार स्वागत हुआ. राहुल गुप्ता के प्रशिक्षणार्थी बच्चों सहित, शहर के युवा, खेल प्रेमियों ने शहर में उनका चल समारोह निकाला, इस दौरान राहुल गुप्ता ने कहा कि वे अपनी इस कला का उपयोग असहाय और निर्बल लोगों की रक्षा के लिए करेंगे.

मुरैना। मार्शल आर्ट और कुंगफू ट्रेनिंग के लिए चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर राहुल गुप्ता के जौरा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. देश के उभरते हुए खिलाड़ी राहुल गुप्ता के स्वागत में एक चल समारोह निकाला गया और जगह-जगह शहवासियों के साथ ही ताइक्वांडो ट्रेनी और खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.

घर लौटा जौरा का खिलाड़ी बेटा


ताइक्वांडो से जौरा को देश में पहचान दिलाने वाले युवा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल गुप्ता पिछले दिनों मार्शल आर्ट और कुंग फू का उच्च प्रशिक्षण लेने के लिए चीन के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर शाओलिन टेंपल गए थे. शाओलिन टेंपल में छह माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद राहुल गुप्ता वापस लौटे हैं.


खेल जगत के उच्चतम प्रशिक्षण लेकर चाइना से जौरा आने पर राहुल का जोरदार स्वागत हुआ. राहुल गुप्ता के प्रशिक्षणार्थी बच्चों सहित, शहर के युवा, खेल प्रेमियों ने शहर में उनका चल समारोह निकाला, इस दौरान राहुल गुप्ता ने कहा कि वे अपनी इस कला का उपयोग असहाय और निर्बल लोगों की रक्षा के लिए करेंगे.

Intro:मार्शल आर्ट एवं कुंग फू मैं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर नगर की माटी के सपूत राहुल गुप्ता का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वदेश लौटने पर नगर में जोरदार स्वागत हुआ। देश के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में राहुल गुप्ता के स्वागत करते हुए नगर के नागरिक, गणमान्य जन, ताइक्वांडो प्रशिक्षणार्थी एवं खिलाड़ियों ने उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया। राहुल गुप्ता के स्वदेश लौटने पर उनका नगर में चल समारोह निकाला एवं जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर एवं फूल बरसा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।Body:मार्शल आर्ट एवं कुंग फू मैं उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर नगर की माटी के सपूत राहुल गुप्ता का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वदेश लौटने पर नगर में जोरदार स्वागत हुआ। देश के उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में राहुल गुप्ता के स्वागत करते हुए नगर के नागरिक, गणमान्य जन, ताइक्वांडो प्रशिक्षणार्थी एवं खिलाड़ियों ने उन्हें सर आंखों पर बिठा लिया। राहुल गुप्ता के स्वदेश लौटने पर उनका नगर में चल समारोह निकाला एवं जगह-जगह पुष्पमाला पहनाकर एवं फूल बरसा कर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि ताइक्वांडो एवं अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से जोरा को देश में पहचान दिलाने वाले युवा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल गुप्ता पिछले दिनों मार्शल आर्ट एवं कुंग फू जैसे खेल का उच्च प्रशिक्षण प्राप्त करने चीन के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर शाओलिन टेंपल गए थे। शाओलिन टेंपल में 6 माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद राहुल गुप्ता गत दिवस स्वदेश लौटे थे। खेल जगत के उच्चतम प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वदेश आने पर नगर की माटी में उनका जोरदार स्वागत हुआ। राहुल गुप्ता के प्रशिक्षणार्थी बच्चों सहित, नगर के युवाओं, खेल प्रेमियों एवं गणमान्य नागरिकों ने नगर में उनका चल समारोह निकाला। चल समारोह नगर के कार्यालय के सामने से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होता हुआ उनके निवास तक पहुंचा। समारोह का नागरिकौ ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत के लिए उमड़ी भीड़ मैं हर कोई इस उपलब्धि पर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। चल समारोह का समापन एमएस रोड पर राहुल गुप्ता के निवास पर हुआ। जहां उनके पिता अशोक गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राहुल गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर इस राहुल गुप्ता का कहना था कि वे अपनी इस कला का उपयोग असहाय एवं निर्बल लोगों की रक्षा के लिए करेंगे।Conclusion:
Last Updated : Feb 9, 2020, 5:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.