मुरैना। मार्शल आर्ट और कुंगफू ट्रेनिंग के लिए चाइना गए ताइक्वांडो प्लेयर राहुल गुप्ता के जौरा लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. देश के उभरते हुए खिलाड़ी राहुल गुप्ता के स्वागत में एक चल समारोह निकाला गया और जगह-जगह शहवासियों के साथ ही ताइक्वांडो ट्रेनी और खिलाड़ियों ने फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी.
ताइक्वांडो से जौरा को देश में पहचान दिलाने वाले युवा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी राहुल गुप्ता पिछले दिनों मार्शल आर्ट और कुंग फू का उच्च प्रशिक्षण लेने के लिए चीन के विश्व प्रसिद्ध ट्रेनिंग सेंटर शाओलिन टेंपल गए थे. शाओलिन टेंपल में छह माह के कड़े प्रशिक्षण के बाद राहुल गुप्ता वापस लौटे हैं.
खेल जगत के उच्चतम प्रशिक्षण लेकर चाइना से जौरा आने पर राहुल का जोरदार स्वागत हुआ. राहुल गुप्ता के प्रशिक्षणार्थी बच्चों सहित, शहर के युवा, खेल प्रेमियों ने शहर में उनका चल समारोह निकाला, इस दौरान राहुल गुप्ता ने कहा कि वे अपनी इस कला का उपयोग असहाय और निर्बल लोगों की रक्षा के लिए करेंगे.