मुरैना। मुरैना संसदीय क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह ने दावा किया कि अब समय बदल गया है, जनता बसपा सुप्रीमो मायावती को ही प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता इस लोकसभा चुनाव में चौकीदार को नहीं सेवक को चुनेगी.
बीजेपी सिद्धांत वाले नेताओं को दरकिनार कर ऐसे नेताओं के कब्जे में चले गई है जो व्यक्तिगत स्वार्थ के हिसाब से पार्टी को चला रहे हैं. ऐसी पार्टी में भला कौन राजनीति करेगा. वहीं बसपा के जातिगत समीकरण को ध्यान में रखकर टिकट बदले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी घबरा गई है, इसलिए ऐसी अफवाहें फैला रही है. उन्होंने दावा किया है कि मुरैना लोकसभा सीट से इस बार बसपा की जीत पक्की है.
वहीं खुद के बाहरी प्रत्याशी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर अंदर-बाहर की बात हो रही है तो किसी भी पार्टी का प्रत्याशी इस जिले का नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म भी ग्वालियर में ही हुआ था.