ETV Bharat / state

मुरैना: बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम हुई लूट का शिकार, सर्विस रिवाल्वर समेत मोबाइल लूटकर फरार हुए आरोपी - सर्विस पिस्टल

नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी और इनामी बदमाशों को पकड़ने मुरैना के मदनबसई गांव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया.

पुलिस की गाड़ियों पर पथराव
author img

By

Published : May 3, 2019, 5:21 PM IST

मुरैना। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी और इनामी बदमाशों को पकड़ने मुरैना के मदनबसई गांव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में एएसआई संजय जादौन घायल हो गए है. क्राइम ब्रांच की शिकायत पर नूराबाद थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 24 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम गुरुवार की देर शाम नूराबाद क्षेत्र के मदन बसई गांव में ग्वालियर के 5 हजार के इनामी बदमाश करन गुर्जर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस के 14 लोगों को देख बदमाशों ने कट्टे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमले के दौरान बदमाश एएसआई की सर्विस पिस्टल और एक मोबाइल लूट ले गए.

गोलियां चलते देख क्राइम ब्रांच की टीम ने बचाव का प्रयास किया. उसी दौरान गांव के 20 से 25 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एएसआई संजय जादौन घायल हो गए और क्राइम ब्रांच के दो जवानों को भी मामूली चोट आई. क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम शाबित हुई.

मुरैना। नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी और इनामी बदमाशों को पकड़ने मुरैना के मदनबसई गांव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में एएसआई संजय जादौन घायल हो गए है. क्राइम ब्रांच की शिकायत पर नूराबाद थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 24 लोगों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम गुरुवार की देर शाम नूराबाद क्षेत्र के मदन बसई गांव में ग्वालियर के 5 हजार के इनामी बदमाश करन गुर्जर और उसके साथियों को पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस के 14 लोगों को देख बदमाशों ने कट्टे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. हमले के दौरान बदमाश एएसआई की सर्विस पिस्टल और एक मोबाइल लूट ले गए.

गोलियां चलते देख क्राइम ब्रांच की टीम ने बचाव का प्रयास किया. उसी दौरान गांव के 20 से 25 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एएसआई संजय जादौन घायल हो गए और क्राइम ब्रांच के दो जवानों को भी मामूली चोट आई. क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम शाबित हुई.

Intro:एंकर - नाबालिक लड़की के अपहरण के आरोपी व 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश करन गुर्जर को पकडने मुरैना के मदनबसई गाँव पहुंची क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम पर बादमश ने कट्टे से गोलियां चलाई। ग्रामीण के पथराव में एएसआई संजय जादौन घायल हो गए।हमले के दौरान बादमश एएसआई की सर्विस पिस्टल व एक मोबाईल लूट ले गए।हमले में चोटिल होने के बाद टीम एफआईआर कराने नूराबाद थाने पहुंची। तब पता चला कि ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम नूराबाद पुलिस को विश्वास में लिए बगैर व बिना महिला पुलिस के दबिश देने गई थी। क्राइम ब्रांच की शिकायत पर नूराबाद थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 24 लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


Body:वीओ - क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम गुरुवार की देर शाम नूराबाद क्षेत्र के मदन बसई गांव में 5 हजार के इनामी बदमाश करन गुर्जर निवासी गिरवाई थाना महाराजपुर को पकड़ने के लिए गई थी।चूंकि करन के कब्जे में दुलारा बैराड़ से अगवा की गई 14 साल की एक आदिवासी किशोरी भी थी इसलिए टीम दो भागों में विभाजित कर कार्रवाई के लिए बेताल गुर्जर के घर में जा घुसी। पुलिस के 14 लोगों को देख इनामी बदमाश करन गुर्जर ने कट्टे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।गोलियां चलते देख क्राइम ब्रांच की टीम ने बचाव का प्रयास किया।उसी दौरान गांव के 20 से 25 लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम पर पथराव कर दिया।जिसमे पत्थर लगने से क्राइम ब्रांच के एएसआई संजय जादौन के सिर में चोट आई है,साथ ही दो क्राइम ब्रांच के दो जवानों को भी मामूली चोटे आई।क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट पर नूराबाद थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 24 लोगों पर हत्या के प्रयास एवं लूट की धाराओं में किया मामला दर्ज।

बाईट - आशुतोष बागरी - एएसपी मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - इनामी बदमाश करन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। करन पर दुलारा बैराड़ जिला शिवपुरी से 14 साल की आदिवासी किशोरी के अपहरण का मुकदमा 25 अप्रैल को दर्ज हुआ था। क्राइम ब्रांच की दबिश के बाद भी ना तो करन पकड़ा जा सका ना ही अपहृत किशोरी को बरामद किया जा सका। फायरिंग व पथराव के बाद करन गुर्जर समेत रिश्तेदार रात से ही घर छोड़कर भाग गए।मुरैना जिले में पुलिस पीटने की ये पहली घटना नही है।इससे पहले भी पुलिस पर तीन बार हमला ओर हो चुका है।बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और पुलिस बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।अब देखना यह है कि पुलिस इन बदमाशों को पकड़ पाती है कि नही।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.