ETV Bharat / state

VD शर्मा का प्रियंका को संदेश 'MP में सब सुरक्षित हैं,राजस्थान में महिला अत्याचार पर कुछ बोलें' - Congress leaders defame India

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की ग्वालियर रैली को लेकर बीजेपी के नेता हमलावर हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यहां पर महिलाएं व बेटियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन क्या प्रियंका गांधी राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में कुछ बोलेंगी. वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा.

Priyanka Gandhi Gwalior
VD शर्मा का प्रियंका को संदेश 'MP में सब सुरक्षित हैं
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 4:37 PM IST

VD शर्मा ..राजस्थान में महिला अत्याचार पर कुछ बोलें प्रियंका गांधी

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. उन्होंने कहा "प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आईं. यहां वह अपने आपको काफी सुरक्षित महसूस कर रही होंगी, क्योंकि यहां पर बीजेपी की सरकार है. आप नारा देती है कि बेटी है तो लड़ सकती है. क्या यह नारा राजस्थान के लिए भी है. वहां पर महिला तथा बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर आपने चुप्पी क्यों साध रखी है. आप इसके बारे में भी ट्वीट करके कुछ बोलिये. राजस्थान में कुछ और तथा मध्य प्रदेश के लिए कुछ और. यह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी."

कांग्रेस का दोहरा चरित्र : वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "विदेश की धरती पर कांग्रेस नेता भारत को महान नहीं, बदनाम कहते हैं. यही नहीं भारत की खुफिया जानकारी अमेरिका को लीक करते हैं. विदेशों में भारत को बदनाम करने वाले अब क्रांतिकारियों की बात करते हैं. यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलने वाला है. कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक परिवार तक ही सिमट कर रह गई है. पहले राहुल गांधी ने यूपी तथा गुजरात में काफी दौरे किये, लेकिन नतीजा देख लिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसी नेता भारत को बदनाम करते हैं : वीडी शर्मा ने कहा "अब प्रियंका गांधी दौरे कर रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. वहां के सामाजिक मुद्दे कैसे ठीक होंगे तथा कानून व्यवस्था भी ठीक होगी, इस पर सरकार काम कर रही है." प्रियंका गांधी द्वारा ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर जाने को लेकर वीडी वीडी शर्मा ने कहा "उनको आज लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाना याद आ रहा है. लेकिन देश के क्रांतिकारियों के बारे में और भारत को बदनाम करने के लिए जिन सबूतों का प्रयोग करते हैं, उन पर क्या कहेंगी. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि भारत महान नहीं भारत तो बदनाम है." वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर विकिलिक्स की रिपोर्ट की गोपनीय बातें अमेरिका को लीक करने का मुद्दा भी उठाया.

VD शर्मा ..राजस्थान में महिला अत्याचार पर कुछ बोलें प्रियंका गांधी

मुरैना। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. उन्होंने कहा "प्रियंका गांधी आज ग्वालियर आईं. यहां वह अपने आपको काफी सुरक्षित महसूस कर रही होंगी, क्योंकि यहां पर बीजेपी की सरकार है. आप नारा देती है कि बेटी है तो लड़ सकती है. क्या यह नारा राजस्थान के लिए भी है. वहां पर महिला तथा बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. इस पर आपने चुप्पी क्यों साध रखी है. आप इसके बारे में भी ट्वीट करके कुछ बोलिये. राजस्थान में कुछ और तथा मध्य प्रदेश के लिए कुछ और. यह तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी."

कांग्रेस का दोहरा चरित्र : वीडी शर्मा ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा "विदेश की धरती पर कांग्रेस नेता भारत को महान नहीं, बदनाम कहते हैं. यही नहीं भारत की खुफिया जानकारी अमेरिका को लीक करते हैं. विदेशों में भारत को बदनाम करने वाले अब क्रांतिकारियों की बात करते हैं. यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलने वाला है. कांग्रेस पर परिवारवादी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक परिवार तक ही सिमट कर रह गई है. पहले राहुल गांधी ने यूपी तथा गुजरात में काफी दौरे किये, लेकिन नतीजा देख लिया."

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसी नेता भारत को बदनाम करते हैं : वीडी शर्मा ने कहा "अब प्रियंका गांधी दौरे कर रही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उन्होंने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है. वहां के सामाजिक मुद्दे कैसे ठीक होंगे तथा कानून व्यवस्था भी ठीक होगी, इस पर सरकार काम कर रही है." प्रियंका गांधी द्वारा ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर जाने को लेकर वीडी वीडी शर्मा ने कहा "उनको आज लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाना याद आ रहा है. लेकिन देश के क्रांतिकारियों के बारे में और भारत को बदनाम करने के लिए जिन सबूतों का प्रयोग करते हैं, उन पर क्या कहेंगी. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कहते हैं कि भारत महान नहीं भारत तो बदनाम है." वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर विकिलिक्स की रिपोर्ट की गोपनीय बातें अमेरिका को लीक करने का मुद्दा भी उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.