मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के नरौली में हत्या के आरोपियों को पुलिस सुरक्षा दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में लगाए गए पुलिस बल को हटाने की मांग की है, साथ ही पीड़ित पक्ष को सुरक्षा देने का अनुरोध भी किया है. वहीं कलेक्टर प्रियंका दास ने इस मामले की विवेचना करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, साथ ही दोनों पक्षों को सुरक्षा देने के निर्देश भी एसपी को दिये हैं.