मुरैना। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने एसडीओपी जोरा सुरजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित टीम को बड़ी सफलता मिली है, मुखबिर की सूचना पर बीहड़ों में दबिश दिए जाने पर पुलिस के हाथ अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री लगी. पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बना रहे कारीगरों समेत दो अन्य आरोपी और एक 12 बोर दोनाली बंदूक, 315 बोर के 9 कट्टे, 12 बोर के 14 जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस समेत कई सामान जब्त किया.
बता दें अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की सूचना मुखबिर से पुलिस अधीक्षक को दी गई, सूचना के आधार पर मामले की जांच पड़ताल के लिए जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने देवगढ़ थाना पहुंचकर थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर छिनबरा गांव के लिए रवाना किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की, अवैध हथियारों की धरपकड़ की ये कार्रवाई जिले में बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि आरोपी क्षेत्र से आर्डर लेने के बाद अपने खेत के पास बीहड़ में मैनपुरी से कारीगर बुलाकर उससे हथियार बनवाते थे. और फिर उन्हें बेच देते थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.