मुरैना। जिले में नकली मसालों के कारोबार का खुलासा हुआ है. कोलारस क्षेत्र में भाटिया मसालों के नाम से बेचे जाने वाले नकली मसालों के पैकेट मिले हैं. भाटिया ग्रुप के संचालक ने पुलिस को एक आवेदन दिया था, जिसके बाद की गई पुलिस की कार्रवाई में लाखों के पैकेट बंद मसाले बरामद किया है.
भाटिया मसाला के मालिक ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि भाटिया मसाले के नाम से नकली मसालों का विक्रय किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए नकली भाटिया मसालों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, बाबजूद इसके मसालों की बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी.
पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए लाखों की कीमत के पैकेट में बंद मसाले, रिफिल पाउच सहित पैकिंग मटेरियल बरामद किया है. हालांकि, उत्पादन बंद करने की हिदायत देते हुए जब्त माल फैक्ट्री संचालक के सुपूर्द कर दिया गया है.