ETV Bharat / state

पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री पर की कार्रवाई, लाखों का माल जब्त

मुरैना के कोलारस में भाटिया मसालों के नाम से नकली मसालों के कारोबार करने वाली फैक्ट्री पर पुलिस कार्रवाई में लाखों का मसाला बरामद किया है.

पुलिस ने नकली मसालों की फैक्ट्री पर की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:04 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 12:03 AM IST

मुरैना। जिले में नकली मसालों के कारोबार का खुलासा हुआ है. कोलारस क्षेत्र में भाटिया मसालों के नाम से बेचे जाने वाले नकली मसालों के पैकेट मिले हैं. भाटिया ग्रुप के संचालक ने पुलिस को एक आवेदन दिया था, जिसके बाद की गई पुलिस की कार्रवाई में लाखों के पैकेट बंद मसाले बरामद किया है.

पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री पर की कार्रवाई

भाटिया मसाला के मालिक ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि भाटिया मसाले के नाम से नकली मसालों का विक्रय किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए नकली भाटिया मसालों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, बाबजूद इसके मसालों की बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी.

पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए लाखों की कीमत के पैकेट में बंद मसाले, रिफिल पाउच सहित पैकिंग मटेरियल बरामद किया है. हालांकि, उत्पादन बंद करने की हिदायत देते हुए जब्त माल फैक्ट्री संचालक के सुपूर्द कर दिया गया है.

मुरैना। जिले में नकली मसालों के कारोबार का खुलासा हुआ है. कोलारस क्षेत्र में भाटिया मसालों के नाम से बेचे जाने वाले नकली मसालों के पैकेट मिले हैं. भाटिया ग्रुप के संचालक ने पुलिस को एक आवेदन दिया था, जिसके बाद की गई पुलिस की कार्रवाई में लाखों के पैकेट बंद मसाले बरामद किया है.

पुलिस ने नकली मसाला फैक्ट्री पर की कार्रवाई

भाटिया मसाला के मालिक ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि भाटिया मसाले के नाम से नकली मसालों का विक्रय किया जा रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए नकली भाटिया मसालों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, बाबजूद इसके मसालों की बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी.

पुलिस ने नकली फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए लाखों की कीमत के पैकेट में बंद मसाले, रिफिल पाउच सहित पैकिंग मटेरियल बरामद किया है. हालांकि, उत्पादन बंद करने की हिदायत देते हुए जब्त माल फैक्ट्री संचालक के सुपूर्द कर दिया गया है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में मिलावटी और नकली सामान बनाने का कारोबार लगातार फलता फूलता जा रहा है,,,हाल ही में नकली दूध ,तेल, के मामले तो सामने आ ही रहे थे पर ताजा मामले में अब नकली मसालो के कारोबार का भी बडा खुलासा हुआ है,,,मुरैना के कैलारस इलाके के व्यापारी गिर्राज गुप्ता के पास से नकली मसाले के 32 पैकिट जप्त किए गए है,,,यही नही ये मसाले दिल्ली के भाटिया मसालोंं के नाम से पैक किए जा रहे थे जिसका मामला दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में चल रहा है जहां से कोर्ट ने एक कोर्ट कमिश्नर राहुल कुमार डागर को नियुक्त कर कार्यवाही के लिये दिल्ली से मुरैना जिले के कैलारस मे भेजा गया , आदेष के बाद आज भाटिया मसालो के मालिक राजकुमार भाटिया ने लोकल पुलिस को आवेदन दिया और उसके बाद गिर्राज गुप्ता के गोदाम से नकली मसालो के लाखों रुपए के पैकिट जप्त किए गए,Body:वीओ - जिसमें ग्वालियर में संचालित भाटिया मसाल के मालिक व्दारा कोर्ट में याचिका दायर कर भाटिया नाम के प्रयोग किया जाने पर आपत्ति दर्ज़ कराई जिसमे कोर्ट व्दार सुनवाई के दौरान कोर्ट व्दारा सुपर भाटिया के उत्पादन बिक्रय ओर प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया जिसपर कई बार सुपर भाटिया के मालिक को निर्देशित किया गया , बाबजूद भी सुपर भाटिया का उत्पादन प्रचार प्रसार ओर बिक्रय किया जा रहा था , जिसमे दिल्ली कोर्ट से आये कपिल कुमार डागर ने स्थानीय पुलिस थाना कैलारस से बल लेकर एम एस रोड़ स्थित फैक्टी पर गए जहां फैक्ट्री से लाखो की कीमत का मसालें पैकेट , रीफिल पाउच सहित पैकिंग मटेरियल जप्त की , कुल जप्त 32 बोरे माल को थाना लाकर सील कर नकली सुपर भाटिया के मालिक गिर्राज किशोर गुप्ता को सुपुर्द कर दिया गया साथ ही सुपर भाटिया के उत्पादन को बंद करने की भी हिदायत दी , कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस बल सहित सत्र न्यायालय की टीम सहित भाटिया मसाला कंपनी के प्रतिनिधि राजकुमार भाटिया भी मौजूद रहे।Conclusion:बाइट1 - राजकुमार भाटिया , ------ भाटिया मसाला दिल्ली
बाइट2 - केएन त्रिपाठी , ------ थाना प्रभारी कैलारस
Last Updated : Oct 22, 2019, 12:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.