मुरैना। शहर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीती रात गुटखे से भरी एक लोडिंग गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ने के साथ ही तंबाकू और गुटखा की कालाबाजारी बाजार में फिर से बढ़ने लगी है. व्यापारियों ने गुटखे की कालाबाजारी इस तरह बढ़ा दी है, कि बाजार में 10 रुपए की मिलने वाला पाउच अब 15 से 20 रुपए में मिल रहा है. इसे देखते ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अवैध गुटखा की कालाबाजारी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
- 3 लाख रुपए का पान-मसाला पकड़ा
दरसअल सिविल लाइन थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि राजश्री पान मसाला से भरा एक लोडिंग वाहन महाराजपुरा रोड़ से गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने गश्त कर रही टीम को पॉइंट दिया और महाराजपुरा रोड़ पर चेंकिंग पॉइंट लगवा दिया. मंगलवार की देर रात 1 बजे के करीब महाराजपुरा रोड़ पर एक मिनी लोडिंग वाहन आता दिखाई दिया, गश्ती दल ने लोडिंग वाहन को रोककर जब उसको चेक किया तो उसमें 3 लाख रुपए कीमत का राजश्री पान मसाला और तंबाकू के पाउच मिले.
- ड्राइवर के पास नही थे कोई कागजात
सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम ने लोडिंग वाहन ड्राइवर से पान मसाला के बिल मांगे तो ड्राइवर रात के समय कोई बिल नहीं बता पाया, इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजश्री पान मसाला और तम्बाकू से भरी लोडिंग गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई. और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 22.27 लाख रुपये
- एजेंसी संचालक ने पेश किए कागजात
जब्त लोडिंग वाहन और राजश्री पान मसाला के हॉल सेल एजेंसी संचालक ताराचंद मंगल है. जो जिलेभर में राजश्री गुटखा की सप्लाई करते है और बाजार में मंगल सेल्स एजेंसी के नाम से दुकान है. बुधवार को ताराचंद मंगल सिविल लाइन थाने जाकर अपने सारे कागजात पेश किए है.जानकारी के मुताबिक जब्त गुटखा और पान मसाला लीगल है, हालांकि अब देखना होगा पुलिस क्या कार्रवाई करती है.