मुरैना। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिले में शराब माफिया बड़ी तेजी से सक्रिय हो गए हैं. आज दोपहर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के 12 फुटा हनुमान के पास से दिल्ली नम्बर पास कार में राजस्थान से लाई गई अवैध शराब को पकड़ा है. शराब के साथ पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी दबोच लिया है. जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ जौरा थाना पुलिस ने भी अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है.
कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़ी शराब
आपको बता दें कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्धनगर के 12 फुटा हनुमान मंदिर के पास एक संदिग्ध कार खड़ी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने कार (DL-05 सीडी 0929) की तलाशी ली. कार की डिग्गी और सीट के नीचे से राजस्थान से लाई गई 12 पेटी अवैध शराब निकली. कार को लेकर आए दो आरोपियों में से पुलिस के आने समय एक तस्कर पुलिस को देखकर भाग निकला. जबकि दूसरे आरोपी जो कि नायकपुरा निवासी करन गुर्जर को पुलिस ने दबोच लिया. हाथ आए शराब तस्कर ने पुलिस को बताया कि वो राजस्थान के धौलपुर से सस्ती रेट में अवैध शराब लाकर मुरैना में खपाने का काम करते हैं. पुलिस ने 60 हजार रुपये कीमत की 12 पेटी शराब के साथ ढाई लाख लाख रुपये कीमत की कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
अवैध शराब के 3 अड्डों पर कार्रवाई, लाखों की कच्ची शराब बरामद
इसके अलावा जौरा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एमएस रोड स्थित रजौधा हाउस के पास नहर की पुलिया से होकर जीप में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है. सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश दी, तो इसी बीच एक बुलेरो (क्रमांक MP-42 बीसी 0637) आती दिखाई दी. जब पुलिस ने बुलेरो को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो, उसमें से 10 पेटी अवैध शराब की भरी हुई मिली. पुलिस बुलेरो को जब्त कर थाने ले आई. अवैध शराब के साथ साथ दो तस्कर सबलगढ़ निवासी मोनू खान और जमाल खान को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार शराब और जीप की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये के करीब है.