ETV Bharat / state

हादसे पिकअप वाहन पलटने से दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल

मुरैना से जौरा की ओर आ रही पिकअप वाहन रामचंद्र की पुरा के पास पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं.

हादसे में घायल सवारी
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 11:56 PM IST

मुरैना। मुरैना से जौरा की ओर आ रही पिकअप वाहन रामचंद्र की पुरा के पास पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.

⦁ पिकअप वाहन का चालक कोल्ड् ड्रिंक सप्लाई करने के लिए जौरा जा रहा था.
⦁ वाहन चालक बैरियर से जौरा के लिए 7-8 सवारियों को उसमें बैठा लिया.
⦁ वाहन में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने जौरा से शराब खरीद कर पी.
⦁ जिसके बाद रामचंद्र के पुरा के पास आकर वाहन सड़क किनारे पलट गया.
⦁ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

लोडिंग वाहन मुरैना-सबलगढ़ मार्गों पर पैसों के लालच में नियम के खिलाफ सवारी बैठाकर चलते हैं. इस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. वहीं इस ओर पुलिस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा.

मुरैना। मुरैना से जौरा की ओर आ रही पिकअप वाहन रामचंद्र की पुरा के पास पलट गई. हादसे में दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों के मुताबिक ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.

⦁ पिकअप वाहन का चालक कोल्ड् ड्रिंक सप्लाई करने के लिए जौरा जा रहा था.
⦁ वाहन चालक बैरियर से जौरा के लिए 7-8 सवारियों को उसमें बैठा लिया.
⦁ वाहन में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने जौरा से शराब खरीद कर पी.
⦁ जिसके बाद रामचंद्र के पुरा के पास आकर वाहन सड़क किनारे पलट गया.
⦁ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

लोडिंग वाहन मुरैना-सबलगढ़ मार्गों पर पैसों के लालच में नियम के खिलाफ सवारी बैठाकर चलते हैं. इस कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं. वहीं इस ओर पुलिस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा.

Intro:बुधवार की दोपहर मुरैना से जौरा की ओर आ रही मेक्स गाडी रामचंद्र कि पुरा के पास पलट गई। दुर्घटना में दो महिलाओं से आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायलों के मुताबिक चालक शराब से नशे में गाड़ी चला रहा था। इसी प्रकार एक अन्य दुर्घटना मुंद्रावजे के पास वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। बBody:ताया जाता है कि मेक्स वाहन कोल्ड्रिंग सप्लाई करने के लिए जा रहा था जिसमें उसका चालक सवारी बैठा कर जौरा ला रहा था।जानकारी के अनुसार कोल्ड्रिंग से भरी मेक्स बहन क्रमांक mp 0 6 ऐल 1428 मुरैना से जौरा के लिए आ रहा था। वाहन चालक बैरियर से जोरा के लिए 7-8सवारियों को उसमें बैठा लिया। वाहन में सवार लोगों ने बताया कि चालक ने छैरा से शराब खरीद कर पी। इस कारण गाड़ी आगे जाकर बहकने लगी और रामचंद्र के पुरा के पास आकर वाहन सड़क किनारे पलट गया। वाहन पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगों ने घायलों को जैसे तैसे वहां से निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।Conclusion:नियम विरुद्ध बैठाते हैं सवारी,पुलिस नहीं देती ध्यान लोडिंग वाहन मुरैना सबलगढ़ मार्गो पर पैसों के लालच में नियम विरुद्ध सवारी बैठाकर चलते हैं। इस कारण आए दिन दुर्घटना घटित होती रहती हैं। इस ओर पुलिस एवं प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। यही वजह है कि जहां हाय दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं।जो वाहन पलटा है उसमें कोल्ड्रिंग की बोतलें भरी हुई थी इसके बाबजूद चालक में उनके ऊपर सवारी हां बैठा ले।
उपचार में भी लापरवाही आई सामने
घायलों के उपचार में अस्पताल में सिर्फ एक ही चिकित्सक देखा गया जबकि उस समय चिकित्सालय चिकित्सक मौजूद थे।घायल दर्द की मारे चिल्लाते रहे लेकिन जन्नत चिकित्सक घायलों के उपचार के लिए नहीं आया। दुर्घटना में घायल एक महिला की ड्रेसिंग में से लगातार खून बह रहा था। जब इस ओर चिकित्सक का ध्यान दिलाया कब उन्होंने महिला की द्वारा ड्रेसिंग करने के निर्देश दिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.