मुरैना। देश में स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके लिए करोड़ों रूपये खर्च भी किए जा रहे हैं, लेकिन धरारल पर कोई भी योजना चलती दिखाई नहीं देती है. मुरैना नगर पालिका क्षेत्र के पोरसा के गांधी नगर मोहल्ले के लोग आए दिन जलभराव से परेशान हो रहे हैं.
नगर पालिका के गांधीनगर में नालों की सफाई नहीं होने के कारण आधे शहर के हिस्से में जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए शहरवासियों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कई बार शिकायत की. लेकिन जिले को स्वच्छ रखने की तरफ किसी का ध्यान नहीं है.
जब मानसून दस्तक देने वाला है, तब भी बारिश के पहले ही हालात बुरे हो गए हैं, बाद में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जलभराव के चलते बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते क्योंकि गंदे पानी में बैक्टीरिया और पानी में रहने वाले कीड़ों से जान को खतरा रहता है. यदि समय रहते अगर जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो नगर पालिका पोरसा का घेराव कर आंदोलन करेंगे.