मुरैना। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाली सम्मान निधि की ऑनलाइन शत-प्रतिशत फिटिंग न पाए जाने पर कलेक्टर ने पोरसा तहसील के पटवारियों की मीटिंग के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार पटवारियों को निलंबित कर दिया है. इससे पूर्व सबलगढ़ मीटिंग में दी 3 पटवारियों को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया जा चुका है.
कलेक्टर द्वारा पोरसा तहसील कार्यालय में तहसील के सभी पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई. बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाने वाली सम्मान निधि से संबंधित ऑनलाइन फीडिंग का कार्य सत प्रतिशत करने की बात लगातार कही जा रही थी और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे थे, लेकिन पटवारियों द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था.