मुरैना। चंबल अंचल में आज भी बेटियों को अभिशाप ही माना जाता है. इसका ताजा उदाहरण दो दिन पहले जिला अस्पताल में एक कलयुगी मां पिता और दादी द्वारा चार दिन की नवजात बेटी की गला दबाकर हत्या कर देने के बाद सामने आया. मामला सामने आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.
दरअसल, 30 अक्टूबर को जिला अस्पताल में बावड़ी का पुरा टेंटरा गांव निवासी अंजू रावत प्रसूता ने बेटी को जन्म दिया था. जन्म के बाद नवजात बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया. चार नवंबर को बच्ची की मां को दूध पिलाने के लिए दिया गया था. जहां माता अंजू पिता शैलेन्द्र रावत और दादी रुपाली ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई. डॉक्टर की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में अभी तक यही सामने आया है कि हत्या का कारण लड़की का पैदा होना बताया जा रहा है.
पढ़ें:मुरैना जिला अस्पताल में नवजात की गला दबाकर हत्या, परिजनों पर शक
डॉक्टर ने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी और प्रारंभिक जांच में बच्ची के नाक और चेहरे पर दबाने के निशान भी डॉक्टरों को नजर आए, शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एकदम साफ हो गया कि, बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है. डॉक्टर ने भी बच्ची की हत्या की आशंका जताई, मुरैना सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद पुलिस भी हत्या का मामला दर्ज करेगी.